जनपद पंचायत सीईओ को सौपा ज्ञापन
नितिन खातरकर/आमला- ग्राम पंचायत बारछी में निर्मित सुंदुर सड़क बारछी से खेडली पहुंच मार्ग में भस्ट्राचार एवं राशी में गबन को लेकर जनपद सीईओ आमला दानिस अहमद खान को पंच उपसरपंच व ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में पंच माधुरी संदीप यदुवंशी ने बताया कि सुदुर सड़क सरपंच पति द्वारा नाली सफाई झांडियां सफाई में लगभग 4 लाख रूपये खर्च बताया जा रहा है। जबकि इस मार्ग में लगभग एक लाख रूपये खर्च होना था। सरपंच पति कमलेश पाल अपने मनमाने ढंग से कार्य करवा रहे है। सरपंच द्वारा कभी भी कोई भी निर्माण कार्य पे नहीं आती है। सरपंच पति द्वारा ही कार्य किया जाता है सरपंच पति को ही मेट बना दिया गया है। पंचायत की मीटिंग में उपसरपंच एवं पंचो के द्वारा मस्टर रोल एवं बिल बाउचर की बताने की बात कहते है तब सरपंच पति द्वारा पंचो एवं उपसरपंच के साथ अभ्रद व्यवहार किया जाता है। एवं बिल बाउचर नहीं बताते है। सुदूर मार्ग की मुल्याकन कर जाँच करवाने की मांग की है।
उपसरपंच संजय खातरकर ने बताया कि इस सुदुर मार्ग पर सरपंच पति एवं सचिव द्वारा 38 ट्राली मुरम डाला जाना बताया जा रहा है। किन्तु इस सड़क पर एक ट्राली भी मुरम नहीं डाली गई है। जिसकी 38 ट्रिप की राशि का आरहण कर गबन कर लिया है। जो कि राशी लगभग तीस हजार रूपये है
पंच कमलपुरी गोस्वामी एवं पूर्व सरपंच बमनराव कवडकर कि सी.सी रोड़ मंदनी ग्राम में बनाई जा रही है। गजानंद के घर से निलेश के घर की और इस सड़क पर घटिया रेत एवं मिट्टी मिक्स रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी रोड की गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जोकि वर्तमान में सड़क किनारे घटिया रेत पड़ी हुई है। दिनांक 31/01/2023 को पंच एवं उपसरपंच निर्माण कार्य को निरीक्षण करने गये तो वहाँ पर कोई काम नहीं चल रहा हैं ना ही कोई ही कोई मजदूर दिखाई दिया तथा पंच एवं उपसरपंच ने उक्त निर्माण कार्य की जाँच की जिससे पाया गया कि निर्माण कार्य बंद है तथा गुणवित्ताहीन कार्य किया।
इनका कहना
हमारे द्वारा किसी प्रकार की मुरुम सुदूर सड़क पर नही डाली गई है। शिकायत निराधार है।
मेधा पाल सरपंच
ग्राम पंचायत बारछी
हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर ग्रुप में जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IVMRnyG2Z0L7jkEtqqkEXn
बस एक Click में सभी खबरें
https://swatantrasamay.com/
Twitter पर हमसे जुड़े
https://twitter.com/Ssamaynews
Facebook पर जुड़े
facebook.com/swatantrasamaynews
Youtube पर जुड़े
youtube.com/swatantrasamay1
हमारा epaper अपने मोबाइल पर पाने के लिए e लिखकर भेंजे
हमारी ख़बरें लगातार पाने के लिए 8770671198 नंबर को सेव करे और इसी नंबर पर hi लिखकर भेजें