स्वतंत्र समय, भोपाल
भारतीय स्टेट बैंक शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के अनुपालन करने में हमेशा ही अग्रणी रहता है। जन-धन योजनाओं को भली भांति संचालित करनी हेतु आवश्यक है कि उन योजनाओं की जानकारी वित्तीय साक्षरता के माध्यम से हमें ग्राहकों के साथ साथ जनसाधारण तक उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास करने होंगे। उक्त उद्गार एसबीआई के केंद्रीय कार्यालय मुंबई से भोपाल यात्रा पर आए मुख्य महाप्रबंधक (वित्तीय समावेशन) डॉ.पी सी साबू जी ने बैंक द्वारा नियुक्त विभिन्न एजेंसियों के व्यापार प्रतिनिधियों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान उद्बोधन करते हुए व्यक्त किये। बैठक में जनधन योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्त करने, ग्राहक सेवा केन्द्र की गतिविधियों में विविधता लाने जिससे उनकी कमीशन आय में वृद्धि हो सके, त्वरित ग्राहक सेवा हेतु उत्पाद संबंधी ज्ञान में वृद्धि हेतु प्रयास करने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों का सम्मान मुख्य महाप्रबंधक (वित्तीय समावेशन) डॉ पी सी साबू तथा उपमहाप्रबंधक (आरबीए) श्री विमल खाबिया केन्द्रीय कार्यालय मुंबई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपमहाप्रबंधक (वित्तीय समावेशन) श्री नवीन रावत जी भी उपस्थित थे।