मोहम्मद जावेद बनखेड़ी- माल्हनवाड़ा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बुधवार को विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विधि-विधान के साथ 22 जोड़े वैवाहिक परिणय-सूत्र में बंध गए है। सम्मेलन का आयोजन जनपद पंचायत द्वारा कराया गया।
जिसमें शासन की योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 38 हजार रू. की समाग्री एवं 11 हजार रू का चैक दिया गया। वही आयोजनकर्ता को 6 हजार रू मिलेगें। कार्यक्रम की शुरूआत विवाह मंत्रोचरण के साथ पंड़ितजी ने विवाह सम्पन्न कराया। इसके साथ ही वर-वधू ने एक दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने की कसम खाई। कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने नवदंपत्तियों को आर्शिवाद प्रदान किया। इस दौरान जपं सीईओ पूजा गुप्ता सहित अनेक मौजूद रहें।