स्वतंत्र समय, इंदौर
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, ऐसे में विभिन्न रहवासी संगठन, धार्मिक संस्थाओं ने कई प्रकार के सुझाव दिए हैं ताकि मतदान प्रतिशत में इजाफा किया जा सके। निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने इस संबंध में रहवासी संघ, गरबा आयोजकों धार्मिक संस्थान, व्यावसायिक संघ, सामाजिक संस्थान, शैक्षणिक संस्थानों, होटल एसोसिएशन, अस्पतालों आदि के साथ बैठक की। नगर निगम ने मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए 14 अक्टूबर से 16 नवंबर तक मतदान जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
वाहनों पर करें मतदान की अपील: तरह-तरह के आए सुझाव
- सिंधी कॉलोनी व्यापारी संघ के पदाधिकारी ललित ने सुझाव दिया कि इस वर्ष मतदान के उपलक्ष्य में नवरात्र पर लकी ड्रॉ नौ दिन का रखा जाएगा।
- इंदौर गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रदीप शाह ने कहा कि विभिन्न संस्थानों में संलग्न वाहनों पर नागरिकों से मतदान की अपील संबंधित प्रचार-प्रसार किया जाए।
- शिया मुस्लिम समाज के नकवी मंगू भाई ने कहा कि मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त ईवीएम लगाई जाएं ताकि लोगों को कतार में लंबा इंतजार नहीं करना पड़े।
- संस्था प्रवेश की सुरभि दोशी ने बताया कि संस्था से जुड़ी 16 हजार महिलाओं के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।
- बोहरा समाज के जनसंपर्क अधिकारी एडवोकेट अम्मार फहीम ने आग्रह किया कि मतदान करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर स्टेटस लगाएं, ताकि लोग प्रेरित हों।
- इस्कान मंदिर के प्रतिनिधि ने बताया कि मतदान जागरूकता के लिए मंदिर प्रमुख द्वारा वीडियो बनाकर जारी किया जाएगा
- होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा कि होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी एक घंटा मतदान के लिए अवकाश दिया जाए। मतदान करने वालों के लिए विशेष छूट का प्रावधान किया जाए।
- मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मतदान की अपील के लिए बाजार में आकर्षक साज-सज्जा करने की बात कही।
- व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मॉल, रेस्टोरेन्ट, होटल, सिनेमा में आने वाले आमजन को मतदान करने की अपील हेतु सेल्फी पॉइन्ट, डिस्काउंट के साथ ही विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने की बात कही।
- ठ्ठ स्वामी प्रीतमदास सभागृह के सचिव भगवान दास कटारिया ने कहा कि रोजाना कम से कम पांच फोन कर लोगों को प्रेरित करें। सिनेमाघरों में फिल्म से पहले भी इस बारे में अपील दिखाई जाए।
- ठ्ठ इंदौर मेवाड़ समाज अध्यक्ष योगेंद्र सोनी ने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर मोबाइल सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाए।
लगातार चलेगा अभियान
14 अक्टूबर से 16 नवंबर तक शहर के 56 दुकान, सी 21 माल, मल्हार मेगा माल, होटल, टीआइ माल, राजवाड़ा, फिनिक्स माल, नेहरू स्टेडियम, रीजनल पार्क व शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लैश मॉब, लाइव बैंड एवं हस्ताक्षर अभियान आदि के माध्यम से मतदान की अपील की जाएगी।