स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम
अवैध शराब बैचने व बनाने वालों के खिलाफ आबकारी द्वारा धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को आबकारी उडऩदस्ता टीम ने इटारसी क्षेत्र में अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 42 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब एवं 1500 किलोग्राम महुआ लहान जप्त आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 7 लोगो के खिलाफ प्रकरण बनाए गये। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 58 हजार 400 रुपए की शराब जब्त की।
दरअसल आगामी विधानसभा को लेकर जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उडनदस्ते ने अवैध सूरजगंज, बालाजी मंदिर व ग्राम जमानी क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 1500 किलो महुआ लाहन और 42 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सात लोगों पर प्रकरण दर्ज किये गये।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर का कि आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर अवैध शराब की ब्रिकी पर रोक लगाने के लिए पूरे जिले में अभियान चलाकर शराब तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह, केके पडरिया, रघुवीर सिंह राठौर, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, आरक्षक मदन रघुवंशी, राजेश गौर, दुर्गेश पठारिया,भावना यादव, प्रगति नगर सैनिक रामावतार यादव, मोहन यादव का योगदान रहा।