स्वतंत्र समय, संत हिरदाराम नगर
शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्रि का शुभारंभ होते ही श्रद्वालु माँ की आराधना में लीन हो गए है। मंदिरों में जहां दर्शन के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ लग रही है प्रतिदिन धार्मिक आयोजन हो रहे हैं वहीं संत हिरदाराम नगर में जगह-जगह विभिन्न रूपों में जगत जननी की स्थापना की गई है। झांकी समितियों द्वारा प्रतिदिन भजन, कीर्तन, महाआरती, प्रतिदिन भण्डारें जैसे धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। माता रानी कहीं पर विशाल रूप में तो, कहीं जंगल के बीच, तो कहीं शिव परिवार तो, कहीं गोवर्धन पर्वत के बीच विराजमान है। शाम होते ही दर्शन के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ लग रही है। वीवार्ड में शिव सेना युवा समिति द्वारा 12 फीट लम्बी और 40 फीट चैड़ी माता की प्रतिमा स्थापित की है। समिति के अध्यक्ष महेश कुमार आहूजा ने बताया कि मूर्ति बंगाल के तर्ज पर बनाई गई है। जहां पर रात्रि में 12 बजे होने वाली श्यान आरती में हजारों की संख्या में श्रद्वालु पहुंच रहे हैं। वहीं गिदवानी पार्क में शिवलिंग का पण्डाल बनाया गया है जिसके अंदर माँ भवानी विराजमान है। इधर, निरंकारी मण्डल रोड़ पर गिदवानी पार्क के पास भारतीय युवा समिति द्वारा माता की 17 फिट लंबी प्रतिमा की स्थाना की गई है।जहां माता शिव परिवार के साथ विराजमान है। संत हिरदाराम युवा समिति द्वारा आरा मशीन रोड पर माँ अम्बे की स्थापना की गई है जहां पर भगवान गणेश जी, कार्तिक भगवान व रिद्वि सिद्वि है प्रतिमा 14 फिट है जो शेर पर सवार है। पांच भाई मार्ग स्थित नव दुर्गा युवा उत्सव समिति द्वारा माता रानी की विशाल प्रतिमा स्थापित की है जहां पर श्रीकृष्ण भगवान गोर्वधन पर्वत उठाते हुए नजर आ रहे हैं माता के साथ भगवान शिव भी दर्शन दे रहे हैं। यह प्रतिमा श्रद्वालुओं के आर्कषण का केन्द्र बनी हुई है।