पहल: ग्राम पंचायतों में ली बाल विवाह रोकने की शपथ, ग्रामीणों को जागरुक करने निकाला कैंडिल मार्च

स्वतंत्र समय, ललितपुर
संस्था सोसाइटी फॉर प्रगति भारत द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेनस फाउंडेशन के सहयोग से एक अभिनव पहल जो बाल विवाह के खात्मे में जमीनी असर पर अहम भूमिका निभा सकती है । जिले में 114 ग्राम पंचायतों ने अपनी पंचायत और पूरे जिले को बाल विवाह से मुक्त बनाने के लिए बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। इसके अलावा जिले के समस्त जूनियर हाई स्कूल एवं इन्टर कॉलेजो में बाल विवाह को समाप्त करने के लिए शपथ दिलायी गयी। जिले में तमाम ग्राम पंचायतों ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान सभी उम्र, जाति-बिरादरी और धर्मों के स्त्री-पुरुषों को शपथ दिलाई कि वे अपने गांव में बाल विवाह जैसे कृत्य में किसी भी तरह से सहभागी नहीं बनेंगे और उनका लक्ष्य अंतत: पूरे प्रदेश को बाल विवाह मुक्त बनाना है। साथ ही जिले के प्रत्येक गांव में बाल विवाह जैसे कृत्य को खतम करने के लिए विशाल कैन्डल मार्च निकाला गया। बाल विवाह जैसी प्रथा को खत्म करने के लिए ललितपुर जनपद के स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने शपथ ली। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरजन ने कहा कि बाल विवाह की कड़वी सच्चाई अभी भी हमें मुंह चिढ़ा रही है। ऐसे में इस अपराध के खिलाफ जागरूकता के प्रसार और लोगों को बाल विवाह के सामाजिक और कानूनी दुष्परिणामों से चि तिं त है। प्रदेश में बाल विवाह के मामले शून्य पर लाने के सपने को पूरा करने के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश की सभी पंचायतों को बाल विवाह मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश देने के अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा है ।