स्वतंत्र समय, छतरपुर
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित किए गए वर्तमान विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क शुरू कर दिया गया है। इन जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से वे गांव और शहर में घर-घर जाकर लोगों को अपनी पांच वर्ष की सेवाएं बताते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला कर रहे हैं। बीते रोज विधायक आलोक चतुर्वेदी ने ग्राम बंधीकला, सैलापुरवा, सलैया, अचट्ट, नदनपुर, कीरतपुरा, बरा आदि में पहुंचकर जनसंपर्क किया। वहीं बुधवार को छतरपुर शहरी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 4 एवं 5, ग्रामीण क्षेत्र लहेरा, श्यामाझोर, टुडऱ एवं गोरा में चुनावी चौपालें लगायीं।
इन चौपालों के दौरान विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि वे पिछले 10 वर्षों से जनता की सेवा कर रहे हैं। पांच वर्षों से विधायक रहते हुए गांव और शहरों में जनता के सुझावों पर अनेक विकास कार्य कराए तो वहीं निजी स्तर पर भी चाचा की रसोई, कोरोनाकाल में ऑक्सीजन बैंक, बेटियों के विवाह, केजीपीएल टूर्नामेंट जैसे आयोजन किए हैं। उन्होंने कहा कि हम सेवा और ईमानदारी की राजनीति करते हैं जबकि भाजपा भ्रष्टाचार और घोटाले की राजनीति करती है। भाजपा के 18 वर्ष के कार्यकाल में कमीशन और भ्रष्टाचार का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि आम जनता इससे त्रस्त हो चुकी है। यदि इस बार भी भाजपा की सरकार बनी तो फिर कमीशन और घोटाले होंगे। उन्होंने जनता से अपील की है कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही इस सरकार को उखाड़ फेंकेे। विधायक के जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता भी उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रही है। कई स्थानों पर विधायक का तुलादान किया जा रहा है।