स्वतंत्र समय, कटनी
विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर चुनावी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय के ईव्हीएम वेयर हाऊस का अवलोकन किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर तथा नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री आर ई एस जी एस खटीक भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि हाल ही में 16 अक्टूबर को प्रथम रेंडमाइजेशन में सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों को आवंटित ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को विधानसभावार पृथक – पृथक कृषि उपज मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा जाना है।
राजनैतिक दलों से ईव्हीएम के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम तक परिवहन के दौरान भी मौजूद रहने का आग्रह किया गया है।