स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम
आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके साथ ही अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधिसूचना जिला निर्वाचन कार्यालय, संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत में प्रकाशित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टरेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नाम निर्देशन के संबंध में रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक प्रपत्रों और सामग्रियों की वितरण की जानकारी ली।
उन्होंने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रेषित प्रारूप और सामग्रियो का उपयोग नाम निर्देशन में करें। किसी भी प्रकार की विसंगतियां न हो यह सुनिश्चित करें। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखें। निष्पक्ष और पारदर्शिता से समस्त निर्वाचन प्रक्रियाएं संपन्न कराएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभावार 12 डी के आवेदनों के वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान केंद्रों पर रंगाई , पुताई , मरम्मत आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग (लाइव स्ट्रीमिंग)की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में कैप लगाकर बाउंडओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ एनएसए एवं जिला बदर सहित अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं में सख्त कार्रवाई करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सभी जिले मतदाता जागरूकता की गतिविधियों में तेजी लाएं। अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखें। अवैध धन, मदिरा, अवैध हथियार एवं अन्य मादक पदार्थ सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री के परिवहन पर अंकुश लगाए और अभियान चलाकर ऐसी सामग्री जब्त करें। एसएसटी, एफएसटी एवं वीएसटी दलों को पूरी तरह मुस्तैद एवं सतर्क होकर काम करने के लिए आदेशित करें। वल्नरेबल क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। संवेदनशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग (लाइव-स्ट्रीमिंग) की पुख्ता व्यवस्थायें करें। बैठक में जिले में स्थापित मतदाता हेल्प डेस्क नंबर 1950 का संचालन पूरी सक्रियता एवं गंभीरता से कराने के निर्देश दिए।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत नागरिक सी-विजिल एप के माध्यम से करें, इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्ग जो घर से ही मतदान करना चाहते हैं उनसे फॉर्म-12 डी भरवाकर सहमति लें। जिन मतदान केन्द्रों में 1550 से अधिक मतदाता हैं वहाँ के मतदाताओं को सुविधाजनक तरीके से वोट डालने की सुविधा प्रदान करने के लिये मुख्य मतदान केंद्र परिसर में या इसके समीप ही सहायक मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे, उसका प्रस्ताव भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही मतगणना स्थल का प्रस्ताव भी भेजें।