स्वतंत्र समय, सतना
जिले की रामपुर बघेलान विधानसभा सीट से चुनावी बिगुल हो चुका है प्रत्याशी भी सामने आ चुके हैं जिसमें भाजपा से सिटिंग विधायक विक्रम सिंह विकी कांग्रेस से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राम शंकर प्यासी, वहीं बसपा से मणिराज सिंह पटेल के अलावा अन्य दल भी मैदान में है। ऐसे में किसकी जीत संभव है कुछ कह पाना मुश्किल है क्योंकि रामपुर की जनता इस बार खामोश हो चुकी है।
भाजपा का किला भेद पाना मुश्किल
सभी जानते हैं कि रामपुर बघेलान की विधानसभा सीट पर चौंकाने वाले परिणाम आए हैं भाजपा के अलावा कोई भी पार्टी ने दोबारा एंट्री नहीं की है बावजूद इसके बदलते समीकरण पर कांग्रेस का पड़ला भारी पड़ रहा है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान विधायक विक्रम सिंह ने ही बसपा उम्मीदवार को चुनाव में उतारा है क्योंकि पटेल वोट बैंक को डायवर्ट किया जाए और शेष लोग हमारे साथ आ जाए लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। जानकार बताते हैं कि असंतुष्ट लोग ही भाजपा में सेंधमारी करेंगे अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विक्रम सिंह के खिलाफ लडऩे की तैयारी है। अगर ऐसा हुआ तो कुछ भी हो सकता है। इतना तो स्पष्ट है कि राम शंकर प्यासी ने जो भूल पहले की थी उसको नहीं दोहराएंगे। इसी तरह अपनी जीत हासिल करने के लिए जो दावा विक्रम सिंह ने दूसरे दरवाजे से लगाया था वही कहीं ना कहीं भस्मासुर बनेगा।