हाई कमान के निर्णय पर आक्रोशित हुए मलैया

स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम

40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता चंद्रगोपाल मलैया ने अपने निवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस पार्टी के हाई कमान कमलनाथ पर तंज कसते हुए बोले कि नर्मदापुरम विधानसभा से पंडित गिरजा शंकर शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर अच्छा नहीं किया। मैं इसका घोर विरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के साथ 40 वर्षों से हूं और जमीन से जुड़ा भी हूं पार्टी में मेरी बेदाग छवि है बाबजूद इसके मुझे टिकट न देकर नजरअंदाज किया गया जबकि सर्वे रिपोर्ट में मेरा नाम सबसे ऊपर था। हालांकि उनका यह भी कहना था की जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को पार्टी से टिकट मिलना था और पिछड़ा वर्ग के किसी भी व्यक्ति को टिकट मिलनी थी।

श्री मलैया ने कहा कि दो-तीन दिन में स्थिति क्लियर हो जाएगी की फेरबदल हो रहा है या नहीं। जब मलैया जी से पूछा गया तो कि अगर पार्टी कोई फेरबदल नहीं करती है और अपना प्रत्याशी गिरजा शंकर शर्मा को ही रखती है तो क्या आप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा अभी इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं पूर्व पार्षद तेज कुमार गौर ने बताया कि अगर चंद्र गोपाल मलैया जी को टिकट नहीं मिलती है तो हम पिछड़ा वर्ग के साथ तीसरा मोर्चा तैयार कर चुनाव की तैयारी करेंगे। अगले दो-तीन दिनों के अंदर स्थिति क्लियर हो जाएगी। उन्होंने कहा हम सब मिलकर पार्टी के इस निर्णय का विरोध करते हैं। प्रेस वार्ता के दौरान श्री मलैया के समर्थकों सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।