स्वतंत्र समय, भोपाल
राजधानी की दक्षिण – पश्चिम सीट से कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और भाजपा के भगवानदास सबनानी के बीच मुकाबला है। शुरुआत में हुए कुछ विरोध के बाद भाजपा ने तेजी से स्थितियां बदलनी शुरू कर दी हैं, पार्टी के सभी गुटों के नेता एकजुट होने शुरू हो गए हैं। इसको लेकर बुधवार को हुई भाजपा की बैठक में वे नेता भी शामिल हुए जो एक तीन दिन पहले टिकट को लेकर विरोध में थे। पार्टी ने यहां पूर्व सांसद आलोक शर्मा को विधानसभा प्रभारी व मप्र रोजगार व निर्माण बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नेता शैलेंद्र शर्मा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा द्वारा बुधवार को आदेश जारी कर कई विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें ग्वालियर नगर की ग्वालियर सीट के लिए राकेश माहोर को प्रभारी, ग्वालियर पूर्व सीट पर राकेश जादोन को प्रभारी, ग्वालियर ग्रामीण के लिए विकास साहू को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार भितरवार सीट के लिए वीरेंद्र जैन व डबरा सीट पर कोमल पवैया को प्रभारी बनाया गया है। वहीं भोपाल नगर की दक्षिण पश्चिम सीट पर आलोक संजर को प्रभारी व शैलेंद्र शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है।
बैठक में शामिल हुए असंतुष्ट नेता
बुधवार को भाजपा की दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में दो दिन पहले असंतुष्ट रहे नेता राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त रामदयाल प्रजापति, पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, सहित क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष पार्षद व पूर्व पार्षद भी मौजूद रहे। बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में हुई जिसमें पार्टी प्रत्याशी भगवान दास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद शंकर मकोरिया, श्रवण मिश्रा, वंदना जाचक, मुकेश राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।