स्वतंत्र समय, ललितपुर
अखिल भारतीय पाल महासभा के तत्वावधान में आयोजित दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन समारोह परम्परागत तरीके से मनाया गया।इस अवसर पर शस्त्रों का पूजन किया गया तथा समाज से एकजुट होकर संगठन को सशक्त बनाने का आहवान किया गया। बैठक के बाद समस्त कार्यकारिणी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन का अभिनन्दन किया गया।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष इं. बीके पाल ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इसलिए समाज सेवा कर रहे सभी संगठनोंद्वारा 7 ओर उनके प्रतिनिधियों का उत्तरदायित्व है कि वह आज अपनी बुराईयों को त्याग कर समाज की सच्चे मन से सेवा कर अखिल भारतीय पाल महासभा जैसे राष्ट्रीय संगठन को मजबूत बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि रावण को भी यह अहंकार हो गया था कि वह अमर है और उसे कोई भी नहीं मार सकता है, लेकिन उसका भी अन्त श्री राम के हाथों हो गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ट अध्यक्ष दयाराम पाल ने कहा कि जनपद में अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति स्थापना एवं अहिल्याबाई होल्कर द्वारा बनाए जाने के लिए महासभा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की सच्ची मन और लगन से किए गए कार्य कई असफल नहीं होते हैं । उन्होंने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति जहां पर भी लगाई जाएगी वहां पर सुंदरता प्रदान करने के लिए संगठन की ओर से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इंजीनियर सीएल पाल ने दशहरा मिलन समारोह के आयोजन और उनके वर्तमान स्वरूप पर प्रकाश डाला। शुभारंभ मे महारानी अहिल्याबाई होल्कर की चित्र पर जिलाध्यक्ष इंजीनियर बीके पाल साहब, राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश पाल, पार्षद कुंदन पाल, पूर्व सदस्य कपूरचंद्र कोषाध्यक्ष दयाराम पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रसाद पाल, इंजीनियर सी एल पाल मीडिया प्रभारी रामेश्वर पाल सिमरिया ,महेश ग्वाला, महेश पाल, हजारी पाल, बिहारी पाल करगन, महिपाल गेचवारा, श्री पत पाल, आदि में माल्यार्पण किया तथा शास्त्रों का परंपरागत विधि से पूजन किया। तत्पश्चात युवा समाजसेवी महेश पाल ने जिला अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनना का स्वागत किया।
कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पाल, श्रीमती नर्मदा पाल, श्रीमती फूलमती पाल, श्रीमती लक्ष्मी पाल टेकरी, अर्जुन पाल, श्रीमती मीना पाल, श्रीमती कस्तूरी पाल, राजेंद्र पाल, बिहार पाल, फूलचंद पाल, रंजीत पाल, श्रीमती रश्मि पाल आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन व आभार राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश पाल ने किया।