बिजली के खंभे और स्कूटी से टकराया भाजपा का प्रचार वाहन

 स्वतंत्र समय, पांढुर्णा
दोनों विधानसभा चुनाव के मध्य नजर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं जिसके लिए उन्होंने विभिन्न वाहनों को काम पर लगाया हुआ है। इसी प्रकार भाजपा के द्वारा निर्वाचन कार्य में प्रचार प्रसार हेतु उपयोग में लाये जा रहा वाहन सावजपानी में बस्ती के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दौरान बोलेरो वाहन ने एक दुपहिया वाहन सहित बिजली के पोल को टक्कर मारी। जहा दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक घायल हो गया, तो वहीं बिजली के पोल के क्षतिग्रस्त होने के चलते गांव की बिजली बंद हो गई थी। इस दौरान ग्रामीण भडक़े, इसके बाद भाजपा का प्रचार करने आए वहां में सवार व्यक्ति गायब हो गए।
शिकायतकर्ता और पीडि़त रझाड़ी पीपला निवासी दीपक पिता गणपत कुमरे अपने मित्र राजपाल धुर्वे के साथ अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 28 एमए 6540 से सावजपानी निवासी मित्र रूपेश खंडाते से मिलने आया हुआ था। तभी सावजपानी बस्ती के भीतर सफेद रंग की बोलेरो कार क्रमांक एमपी 31 बिए 0367 ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सडक़ किनारे बिजली के पोल और पीडि़त की स्कूटी को जोरदार टक्कर मारने की बात पीडि़तो ने शिकायत में बताई। घटनास्थल सावजपानी ग्राम मोहगांव पुलिस थाने के अंतर्गत आने के कारण इस घटना की एफआईआर वहा दर्ज हुई है। पीडि़तों और प्रत्येक दर्शन ने बताया कि बोलेरो वाहन से टकराने के चलते बिजली का पोल तिरछा हो गया जिस गांव की विद्युत आपूर्ति सर्विस लाइन टूटने से बाधित हो गई और स्कूटी भी टक्कर मारने के कारण सडक़ किनारे मौजूद नाली में चालक सहित गिर गई। गांव की बिजली जाते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वे घटनास्थल के पास जमा होने लगे । भीड़ बढ़ते देख वाहन में सवार भाजपा के कार्यकर्ता शाम के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से रफू चक्कर हो गए। ग्रामीण ने वाहन में सवार लोग भागने के बाद वाहन को ग्रामीणों ने घेर लिया, घटना के बाद ग्रामीणों ने देखा कि दुर्घटना करने वाले बोलेरो वाहन में भाजपा के चुनावी प्रचार प्रसार की सामग्री रखी हुई है। जिसमें पांढुर्णा प्रत्याशी प्रकाश उईके के प्रचार वाले पॉम्पलेट और पोस्टर आदि मिलने की जानकारी मिली है। मामले की जांच प्रधान आरक्षक गया प्रसाद मंगोरे द्वारा अज्ञात फरार आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 279 और 337 के तहत कार्यवाही की गई है। पांढुर्णा विधानसभा निर्वाचन शाखा से जब इस दुर्घटनाग्रस्त वाहन के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त वाहन की प्रचार अनुमति इस कार्यालय से प्राप्त नहीं की गई है। निर्वाचन शाखा इस संबंध में और अधिकृत जानकारी जुटा रही है। जिसके बाद पार्टी और प्रत्याशी से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है और फिर कोई कार्रवाई हो सकती है। वही मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा भी अपने विद्युत पोल के नुकसान के संबंध में शिकायत पत्र संबंधित पुलिस थाने में अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध दिया है। एमपीईबि डीई नितिन डेहरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर कनिष्ठ अभियंता के द्वारा घटना की शिकायत की गई है। जिसमें आरोपियों से पोल के नुकसान की राशि वसूली जाएगी।