स्वतंत्र समय, शहडोल
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए पार्टी द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया की तैयारी में जुट गए हैं। इसकी शुरुआत नामांकन के साथ की जा रही है। वहीं, शहडोल में उम्मीदवार ज्योतिष के अनुसार शुभ मुहूर्त में फॉर्म भरने में जीत के लिए ’यादा विश्वास कर रहे हैं। दो दिन पहले ब्यौहारी सीट से भाजपा विधायक और प्रत्याशी शरद कोल शुभ मुहूर्त वाला नामांकन दाखिल कर चुके हैं।वहीं, जैतपुर और जयसिंहनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार जयसिंह मरावी और मनीषा सिंह शुक्रवार को 25 अक्टूबर को शुभ मुहूर्त वाला नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचने वाले हैं। दोनों उम्मीदवारों ने बताया कि यह शुभ मुहूर्त वाला फॉर्म है। पार्टी गाइड लाइन के अनुसार निर्देश के अनुरूप आगामी दिनों में नामांकन फॉर्म दाखिल किया जाएगा। भाजपा के बाद कल 26 को जयसिंहनगर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र मरावी तो वहीं जैतपुर से कांग्रेस उम्मीदवार उमा धुर्वे 27 अक्टूबर को अपना होना दाखिल करेंगे।
कांग्रेस की ओर से भी उम्मीदवार जीत के लिए शुभ मुहूर्त में पर्चा दाखिल करने में पीछे नहीं हैं। भाजपा के जिला महामंत्री संतोष लोहानी ने बताया कि ३0 अक्टूबर को भाजपा के तीनों उम्मीदवार पार्टी की गाइड लाइन के अनुसार लाव-लश्कर के साथ पर्चा दाखिल करने आएंगे। वहीं, कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अजय अवस्थी के अनुसार ३0 अक्टूबर को ही कांग्रेस के भी तीनों उम्मीदवार पार्टी की गाइड लाइन के अनुसार अपने दमखम के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही चुनावी शोर गुल शुरू हो जाएगा। इस बार जहां भाजपा अपना किला बचाए रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। वहीं, कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।