अमृत वाटिका में जनपद की मिट्टी का होगा सम्मान : राज्यमंत्री

स्वतंत्र समय, ललितपुर

देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान मेरी माटी मेरा देश के वन्दनोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश को पूर्ण सम्मान एवं गरिमा के साथ लखनऊ एवं दिल्ली ले जाये जाने हेतु कल्याण सिंह ऑडीटोरियम, रामनगर ललितपुर में भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष तालबेहट पुनीत सिंह परिहार, जिला प्रभारी डॉ. अनिल यादव, प्रदीप चौबे, डॉ. दीपक चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों के द्वारा विकासखंडों से लाए गए अमृत कलशों को मंच पर पूर्ण सम्मान एवं गरिमापूर्ण तरीके से स्थापित कर पुष्प अर्पित किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येक जनपदवासी का सहयोग प्राप्त हुआ है।

अमृत कलश में राजधानी पहुंचायी जाएगी जनपद की मिट्टी : सदर विधायक

इस अभियान के माध्यम से आमजन मानस को देश की मिट्टी से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इन अमृत कलशों को लखनऊ एवं दिल्ली भेजा जाएगा, जिसमें जनपद के प्रत्येक गांव की मिट्टी है। कार्यक्रम के माध्यम से देश के अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का कार्य किया जा रहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो रहा है, कार्यक्रम के तहत वीर सपूतों के नाम गांव गांव से मिट्टी अमृत कलश में लाकर जनपद मुख्यालय से लखनऊ व दिल्ली में अमृत वाटिका तक पहुंचाई जाएगी। इससे हमारे वीर सपूतों का नाम देश विदेश में विख्यात होगा। कार्यक्रम में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि देश के बलिदानियों की स्मृति में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सभी ब्लाकों से मिट्टी एवं चावललखनऊ व दिल्ली जाएंगे 7 इघर सुधादेवी पांडेय ग्रुप एवं डीपी परिहार ग्रुप द्वारा सरस्वती वंदना व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को समर्पित लोक गीत प्रस्तुत किया गया।