स्वतंत्र समय, छतरपुर
छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक राजेश प्रजापति की टिकट काटकर इस बार भाजपा ने नए चेहरे के तौर पर दिलीप अहिरवार को मैदान में उतारा है। दिलीप अहिरवार को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नाराज चल रहे विधायक राजेश प्रजापति ने एक तरफ दिलीप अहिरवार पर आपराधिक प्रवृत्ति का प्रत्याशी होने का आरोप लगाया था तो वहीं दूसरी तरफ अपने आंसू बहाकर दुख भी व्यक्त किया था। हालांकि इन आरोपों पर दिलीप अहिरवार काफी संभलकर जवाब दे रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया के कैमरों के सामने इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली, साफ कह दिया कि मैंने सुना ही नहीं विधायक राजेश प्रजापति ने उन पर क्या आरोप लगाए हैं।
दिलीप अहिरवार ने यह भी कहा कि पूरी पार्टी एक है, विधायक राजेश प्रजापति भी भाजपा का साथ देंगे, हम मिलकर चुनाव जीतेंगे। उधर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने चंदला क्षेत्र में दिलीप अहिरवार के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्हें योग्य प्रत्याशी बताया। इस दौरान उन्होंने दिलीप अहिरवार के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए भाजपा की जीत का दावा भी किया।