स्वतंत्र समय, बरेली
हेलीकाप्टर से बरेली आए केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल के समक्ष उदयपुरा-देवरी क्षैत्र के दर्जनों लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उदयपुरा-देवरी क्षैत्र में भारी संख्या में लोधी समाज के मतदाता निवास करते है। थाला दिघावन, गाय व्यान सहित अन्य ग्रामों के दर्जनों लोगो के भाजपा में सम्मिलित होने पर मंत्री पटैल द्वारा उनका मंच पर स्वागत किया गया।
पहली बार लड रहे विधानसभा चुनाव – भाजपा की सभा में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा कि वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड रहे है। उदयपुरा-बरेली विधानसभा नर्मदा मैया के इस पार तो उनका विधानसभा क्षैत्र नर्मदा पार लगा हुआ है। पटैल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की 2003 के समान सीटो की संख्या रहने की उम्मीद है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बने इसमें प्रत्येक किसान, मजदूर, युवाओं, महिलाओं का भरपूर आर्शीवाद जरूरी है। भाजपा की सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश, देश का विकास और विश्व में नाम रौशन होना निश्चित है। घनश्याम खजूरिया, नेतराम कौरव के साथ भारी संख्या में लोगो ने भाजपा में सम्मिलित होने की घोषणा की।
जिसमें गायव्यान के लोगो की भी भारी संख्या रही।