स्वतंत्र समय, भोपाल/दिमनी
दिमनी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी-केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने जगह-जगह लोगों से मिले और आशीर्वाद मांगा। श्री तोमर ने कहा कि जनता ने मुझे जो साफा बांधा है, उसका मतलब है कि मुझ पर भरोसा है, इस उम्मीद पर उसी तरह ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूंगा, जैसा पूर्व में भी मैंने पूरे संसदीय क्षेत्र के जनसामान्य की बेहतरी वमुरैना-श्योपुर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु अनेकों कार्य किए हैं। तोमर ने कहा कि बसपा के टिकट पर जो प्रत्याशी मैदान में है, उन्हें आप पहले भी विधायक बना चुके हैं, लेकिन वे कभी जनता के बीच नहीं आए। कांग्रेस के विधायक जनता के बीच कितने पहुंच रहे हैं, यह आप सबको भलीभांति पता है। 365 दिन 24 घंटे देश के लिए काम करने वाली भाजपा एकमात्र पार्टी है।कांग्रेस-बसपा का विकास से कोई लेना-देना नहीं रहा। मेरा वादा है कि विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं रहेगी। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गांव-गरीब की सदैव चिंता की है, उनके नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को 6-6 हजार रु. दिए जा रहे है।
वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा शासित राज्य सरकार की ओर से भी 6-6 हजार रु. किसानों को दिए है, यानी कुल मिलाकर सभी पात्र किसानों को 12-12 हजार रु. मिल रहे हैं। इसी तरह, लाडली बहनों कोभाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा 1250 रु. दिए जा रहे हैं, जो आगे बडक़र 3 हजार रु. प्रतिमाह मिलने लगेंगे। कुल मिलाकर, घर-घर में 48 हजार रु. सालभर के आ रहे हैं, ये साधारण बात नहीं है।