पार्टी से निष्काशित नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी शाह पर लगाए गंभीर आरोप

 स्वतंत्र समय, टिमरनी
विधानसभा चुनाव के चलते ब्लॉक कांग्रेस टिमरनी के अध्यक्ष विनोद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह की अनुशंसा पर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बालकृष्ण गुर्जर एवं कांग्रेस नेता राजेश यादव को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिये जाने से दोनों नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है तथा संगठन में बैठे कांग्रेस के जवाबदार लोगों पर ही भीतरी कांग्रेस को क्षति पहुंचाने के आरोप लगाए हैं प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस नेता बालकृष्ण गुर्जर ने आरोप लगाया है कि टिमरनी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद पटेल जिनका पूरा परिवार भाजपा में है पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य हैं वह कैसे संगठन के साथ न्याय कर सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में असमानांतर कांग्रेस संगठन चला रहे हैं एवं कांग्रेस के मूल संगठन की अवहेलना कर रहे हैं जिसे कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह का भी समर्थन प्राप्त है ब्लॉक कांग्रेस करताना के अध्यक्ष विक्रम सिंह राजपूत जिनके भाई सहकारिता विभाग में कार्य करते हैं एवं पिछले दिनों उन पर कई अनियमितता के आरोप लगे जिसमें भाजपा नेताओं ने उन्हें संरक्षण प्रदान किया तो वह क्या कांग्रेस के साथ न्याय करेंगे। निष्कासित कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि टिमरनी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस के साथ भीतरी घात कर रहे हैं क्या जिला कांग्रेस उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत कर सकता है हम छोटे कार्यकर्ता जो कि कांग्रेस के लिए हमेशा ईमानदारी ओर निष्ठा से काम करते हैं उन्हें निष्कासित करके क्या संदेश देना चाहते हैं कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आज भी कांग्रेस के निष्ठावान वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने टिमरनी विधानसभा से प्रत्याशी चयन के संबंध में आदिवासी वर्ग की मूल भावनाओं का सम्मान नहीं किया है।
जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा बालकृष्ण गुर्जर एवं राजेश यादव ने अपने निष्कासन को गैरकानूनी एवं कांग्रेस प्रत्याशी की हठ धर्मिता बताया है जिसका नुकसान उन्हें भुगतना पड़ेगा।