भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

स्पोर्ट्स न्यूज, नई दिल्ली।

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान हो गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम की कमान सौंपी गई है। एरॉन फिंच के संन्यास लेने के बाद से वेड टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे कप्तान हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि, अब वेड को भी आजमाया जा रहा है। अगले साल टी20 विश्व कप होना है और ऐसे में वेड को अस्थाई रूप से कप्तानी सौंपी गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 23 नवंबर को होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि वेड को अंतरिम आधार पर कप्तान बनाया गया है। वेड पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। फिंच इस साल फरवरी में रिटायर हुए थे और ऑस्ट्रेलिया स्थाई कप्तान नियुक्त करने को लेकर किसी हड़बड़ी में नहीं दिख रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वेड पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं और इस सीरीज में हम उनसे उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले मार्श कप्तानी कर चुके हैं और अब वेड के जरिये हमारे पास लीडरशिप ग्रुप बढ़ाने का मौका है।

कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड को आराम

इस टी20 टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को मौका नहीं दिया गया है। वहीं, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन भी वनडे विश्व कप के बाद घर लौट जाएंगे। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड विश्व कप के बाद इस टी20 सीरीज के लिए रुकेंगे। वॉर्नर के टीम में शामिल होने से यह तय है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल फिलहाल में संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं। साथ ही अगले साल कैरिबियाई धरती पर टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। हेड और स्मिथ में से कोई एक उनके साथ पारी की शुरुआत कर सकता है।