भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा और ऐतिहासिक रोचक मुकाबला

स्वतंत्र समय, बीना
बीना विधानसभा मैं भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के बीच कड़ा एवं रोचक ऐतिहासिक मुकाबला है विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में चुनाव की तैयारी जोर-जोर पर शुरू हो चुकी बीना विधानसभा क्रमांक 35 से हालांकि कि छह: प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया किंतु मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश राय और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निर्मला सप्रे के बीच ही माना जा रहा है दोनों प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कटरा धाम हनुमान मंदिर पर मस्तक नवाकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की। जहां महेश राय के साथ मोटरसाइकिलों से उनके समर्थक पूरे शहर में घूमे एवं पिपरासर के महादेव घाट पाली खेड़ा दुधावनी उमरिया आदि ग्रामों का दौरा किया और आम जनता से आशीर्वाद मांगा महेश राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो घोषणाएं की थी उस पर अक्षरा अशं पालन हुआ मातृशक्ति के लिए सर्वाधिक कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया बीना विकास नदी परियोजना, पेट्रोकेमिकल्स जैसी बड़ी योजनाएं बीना में स्थापित की गई जिससे अनेक लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ, मुझे एक बार पुन: अवसर दें तो बीना की तस्वीर ही बदल देंगे।

एक बार मौका दें बीना की तस्वीर बदल देंगे निर्मला सप्रे

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निर्मला सप्रे ने शहर के प्रताप वार्ड, कटरा वार्ड, मडियावार्ड, कानूनगो वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड, गल्ला मंडी वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में दौरा किया उनके साथ पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, इंदर सिंह यादव इंदर सिंह ठाकुर, अनुराग ठाकुर नरेंद्र ठाकुर मनोहर राय महेंद्र सिंह ठाकुर दीनदयाल उपाध्याय रज्जू सेन ओमप्रकाश बासु यादव आशीष चौबे,प्रमोद राय, अर्चना तिवारी,विमला अहिरवार शिवानी बौद्ध के अलावा अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे, वहीं निर्मला सप्रे ने भानगढ़ पिपरासर, बरोदिया, सोनचर, पालीखेड़ा, दुधावनी, आदि ग्रामों का दौरा किया, निर्मला सप्रे ने माता बहनों और भाइयों से कहा की अपनी बेटी को एक बार अवसर प्रदान करें ताकि बीना की चाहूंमुखी विकास कर के एक मिशाल पेश कर सकू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने जो अपने वचन पत्र में वचनों को शामिल किया है उन पर पालन किया जावेगा, जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में जन समर्थन मिल रहा है उससे ऐसा लग रहा है की आने वाला चुनाव बड़ा ही रोचक और संघर्ष पूर्ण होने वाला है ।