स्वतंत्र समय, टिमरनी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम पटेल द्वारा ही टिमरनी ब्लॉक स्तर पर एवं नगर में कांग्रेस को दो भागों में बांट दिया जहां आजादी के समय से चली आ रही कांग्रेस को ध्यान न देते हुए कांग्रेस बी ग्रेड का निर्माण कर दिया गया और कुछ लोगों के कहने पर वरिष्ठ कांग्रेसियों को दरकिनार करते हुए नगर में बी ग्रेड कांग्रेस चला रहे हैं और उन्हीं के इशारों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी पर निष्कासन की कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। यह आरोप कांग्रेस के भादूगांव के उपसरपंच राजेश यादव ने लगाते हुए बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एवं कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत के अनुशंसा पर कांग्रेस के सक्रिय सदस्य जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में अपने बूथ से कांग्रेस को विजई बनाया था ग्राम पंचायत भादूगांव के उप सरपंच राजेश यादव जिन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी टिमरनी ने कांग्रेस से निष्कासन की अनुशंसा जिला कांग्रेस कमेटी से की है जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह ने भी सहमति देते हुए कांग्रेस से निष्कासन की मांग की है जिसे कांग्रेस नेता राजेश यादव ने अनुचित कार्रवाई बताते हुए निंदा की है एवं उन्होंने इस कार्रवाई को दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए संगठन को कमजोर करने वाली कार्रवाई बताया है।
कांग्रेस नेता व उपसरपंच यादव ने बताया कि जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस के संरक्षण मैं टिमरनी ब्लॉक में समानांतर कांग्रेस का संगठन चल रहा है जबकि मूल संगठन को दरकिनार किया जा रहा है कांग्रेस बी ग्रेड के नाम से कुछ फर्जी कांग्रेसी अपने आप को निष्ठावान कांग्रेसी साबित कर रहे हैं जबकि वे भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं इस तथाकथित संगठन को ब्लॉक कांग्रेस जिला कांग्रेस एवं कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन प्राप्त है जिसमें कांग्रेस के अंदर गुटबाजी हो रही है जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा पिछले दिनों मध्य प्रदेश स्तर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी शिकायत की गई थी जिस पर वरिष्ठ नेताओं ने निर्देश दिए थे कि कांग्रेस के मूल संगठन के अलावा कोई संगठन नहीं बनाया जावे इसे रोका जावे परंतु जिला कांग्रेस के संरक्षण के कारण टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे संगठन चल रहे हैं जो गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे क्षेत्र में गलत संदेश जा रहा है मेरे द्वारा ऐसे संगठनों का विरोध किया गया एवं मेरे द्वारा प्रयास किया गया कि जय ससंगठन से सहमति बनाकर कांग्रेस का प्रत्याशी तय किया जाए ताकि संगठन का समर्थन मिले मिले परंतु कांग्रेस के कुछ नेता ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं जिस कारण से क्षेत्र में कांग्रेस की छवि खराब हो रही है यादव ने अपने निष्कासन को अनैतिक बताते हुए इसे संगठन की तानाशाही करार दिया है ।
इस संबंध में यादव ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखकर क्षेत्र की स्थिति के बारे में अवगत कराया है उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग भाजपा से सांठ गांठ करके संगठन में बैठे हैं वह मनमानी तरीके से कम कर रहे हैं ताकि कांग्रेस को नुकसान हो परंतु जिला कांग्रेस एवं ब्लॉक कांग्रेस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने से बच रही है और निष्ठावान कांग्रेसियों को अलग कर रही है