टिकट न मिलने वाले नेताओं की नाराजगी को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया दूर

स्वतंत्र समय, हरदा
खातेगांव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे खातेगांव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा पीसीसी सदस्य एवं खातेगांव से टिकट नहीं मिलने पर घोषणा करने वाले लक्ष्मीनारायण बंडा वाला को मनाने खातेगांव स्थित उनके ऑफिस पर पहुंचे जहां पर हजारों की संख्या में बंडा वाला समर्थक मौजूद थे जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी के खिलाफ आक्रोश व्यक्ति किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी धर्मेंद्र चौहान देवास जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी देवास जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के पक्ष में काम करने का आह्वान किया।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बडावाला एवं मेरा पारिवारिक रिश्ता है हम कॉलेज के समय के साथी हैं अभी आगे कांग्रेस की सरकार बन रही है टिकट कटने से ही किसी का भविष्य खत्म नहीं होता आगे बहुत चांस है बहुत सारी जवाबदारियां सरकार बनने के बाद भी कार्यकर्ताओं को मिलती है श्री वर्मा ने कहा की बंडा वाला जैसे नेक एवं इमानदार इंसान बिरले ही होते हैं मुझे विश्वास है की मेरी बात पर बडा वाला एवं उनके साथी कभी मन नहीं करेंगे श्री वर्मा ने कहा कि जिन भी पदाधिकारी ने कांग्रेस से इस्तीफा सौंपे थे सभी इस्तीफे ना मंजूर किए जाते हैं सभी साथी आज से ही अपने काम पर लग जाए बडा वाला ने श्री वर्मा की बात मानकर कल फॉर्म भरने की नामांकन रैली अब निरस्त कर दी है एवं कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी के पक्ष में कार्य करने का सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है बताया जा रहा है कि इस पूरी गतिविधि में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष खातेगांव राजेश बिश्नोई की अहम भूमिका रही।