महिलाओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देगी कांग्रेस : डागा

स्वतंत्र समय, बैतूल
कांग्रेस के प्रत्याशी एवं बैतूल विधायक निलय डागा ने रविवार गंज क्षेत्र के काली चट्टान, बी आर सी क्लब और टेलीफोन कालोनी में धुआंधार प्रचार किया। श्री डागा ने बुजुर्गों और महिलाओं के पैर छूकर विजयी आशीर्वाद प्राप्त कर अपने परिवार रूपी जनता से अपने लिए सहयोग की प्रार्थना की। इस दौरान बैतुल विधायक एवं कांग्रेस के प्रत्याशी निलय डागा ने कहा कि, भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ी है। इसका सीधा असर गृहिणी महिलाओं पर पड़ा । भाजपा राज में महिलाओं को 1100 रुपये में सिलेंडर लेकर अपना और अपने परिवार का पेट भरना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। माननीय कमलनाथ ने नारी सम्मान को लेकर वचन दिया है कि, कांग्रेस की सरकार बनते ही गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें जब महिलाओं को सीधे सीधे 600 रुपये की बचत होगी तो कांग्रेस के लिए भी यह आत्मसंतुष्टि से भरा पल होगा। कांग्रेस ने यह भी तय किया है कि, नारी सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को 1500 रुपये महीना सम्मान निधि के रूप में दिया जाना कांग्रेस का वचन है। क्योंकि महिलाओं की जब आमदनी बढ़ेगी तो उनका परिवार भी आर्थिक रूप से मजबूत होगा। विधायक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने अपना जनसम्पर्क शुरू किया। जहां उन्होंने अपनी दैनिक दिनचर्या के साथ सबसे पहले ईश्वर की पूजा अर्चना करने के पश्चात अपना जनसंपर्क शुरू किया।

मतदाताओं का समर्थन मांगा

प्रत्येक घरों में पहुंचकर श्री डागा ने आगामी चुनाव मै अपने लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा। इस दौरान श्री डागा ने बुजुर्गों के पैर छूकर पहले तो उनका हाल चाल जाना ततपश्चात उनका आशीर्वाद लिया। बैंड बाजो के साथ चुंनाव प्रचार के लिए निकले श्री डागा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद था जिनके द्वारा घरों घर कांग्रेस द्वारा आम जनों के हितों के लिए दिए गए वचन प्रपत्रों का वितरण भी किया गया। जनसम्पर्क के दौरान वार्ड की महिलाएं भी अच्छी खासी संख्या में मौजूद थी। जगह जगह महिलाओं ने तिलक लगाकर श्री डागा को विजयी आशीर्वाद प्रदान किया। युवा वर्ग भी बेहद उत्साहित नजर आया। इसकी वजह युवाओं के भविष्य को लेकर श्री डागा के विजन को प्रमुख कारण बताया जा रहा है।