स्वतंत्र समय, भिण्ड
भारतीय जनता पार्टी भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह विशाल रैली के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टे्रट पहुंचे। उनके साथ पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने खुली जीप पर जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए भाजपा के लिए समर्थन मांगा। भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अटेर रोड स्थित नवादा बाग हनुमान मन्दिर पर पूजा अर्चना के बाद भाजपा प्रत्याशी का काफिला अटेर रोड मन्दिर से प्रारंभ होकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौराहा, संतोषी माता मन्दिर रोड, अग्रसेन चौक, परेड चौराहा, सदर बाजार, गांधी मार्केट, हनुमान बजरिया, किला गेट, माधवगंज हाट, वीरेन्द्र वाटिका, लहार रोड वीरांगना अवंती बाई चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी कुशवाह के नामांकन रैली के दौरान महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आभा जैन ने अपने निवास सदर बाजार में पुष्पमाला पहन कर उनका भव्य स्वागत किया। वैश्य समाज की ओर से अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष पार्षद ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी ने अपने निवास पर पुष्पमालाओं के साथ स्वागत किया।
जनता की सुरक्षा एवं विकास के लिए काम करेंगे : नरेन्द्र
भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने नामांकन जमा करने से पूर्व मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नामांकन रैली में कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनता का समर्थन ही हमारी ताकत है। आगामी 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा मान और सम्मान हमेशा बनाए रखूंगा। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी उपेन्द्र सिंह भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, अमित जैन, शेरू पचौरी, श्याम सिंह राठौर, शिवप्रताप सिंह राजावत सनी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने दो दर्जन गांव में किया जनसंपर्क
मेहगांव। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाओं से 17 नबंवर को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में बोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने अपने निर्धारित समय के अनुसार दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने आज ग्राम गाता, कुडरिया का पुरा, दबेले कि पुरा, मल्लपुरा, खैरोली, भीकमपुरा, गौअरा, करकेपुरा, सटरूपुरा, कछपुरा, सुरावली, नीमगांव, मठीकापुरा, शंकरपुरा, परसोले का पुरा, मोहन सिंह का पुरा, गढपारा, फूलसिंह का पुरा, गोपीपुरा, मातापुरा, लालजी का पुरा, चुरारिया का पुरा, नीमगांव में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया।