स्वतंत्र समय, भोपाल
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान शिवराज सरकार पर विकास दर में घोटाला करने का आरोप लगाया है। श्रीनेत ने आरोप लगाया कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने पिछले 18 सालों में बड़े बड़े घोटाले किए। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर स्कैम और घोटाले न हुए हों। करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वाला व्यापमं घोटाला, पटवारी घोटाला, 43 लाख बच्चों की स्कूल ड्रेस का घोटाला, 50,000 फर्जी शादी घोटाला, पोषण आहार घोटाला, किसानों के मुआवज़े में घोटाला गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार ने लगभग 250 से अधिक घोटाले किए हैं। उन्होंने कहा शिवराज सरकार ने प्रदेश की ग्रोथ रेट मतलब विकास दर के साथ ही घोटाला कर डाला। आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि विकास दर में लगभग 2 से 2.5 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है।
फर्जी विकास दर बढ़ायी, प्रदेश के विकास को ठेस पहुंचाई: श्रीनेत ने कहा कि एक ओर शिवराज सरकार यह बताती रही कि उसके कार्यकाल में प्रदेश प्रगति कर रहा है, उसके सकल राज्य घरेलू उत्पाद में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि हो रही है। और दूसरी ओर केंद्र सरकार का नीति आयोग बताता है कि मध्यप्रदेश के लगभग 35 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं।