स्वतंत्र समय, शहडोल
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सोमवार को शहडोल जिले के तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट और जयसिंहनगर विधानसभा मीडिया प्रभारी अमरेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शहडोल जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों द्वारा सोमवार की दोपहर शुभ मुहूर्त के साथ भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा अधिकृत प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर मनीषा सिंह, विधानसभा क्षेत्र जैतपुर जयसिंह मरावी, विधानसभा क्षेत्र व्यहारी शरद कोल ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भारी जन समर्थन के साथ तीनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा। वहीं सोमवार की दोपहर लगभग 1रू00 बजे तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों ने अपार जन समूह कार्यकर्ताओं के साथ शहडोल नगर के हृदय स्थल स्थित श्री विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता मंदिर पहुंचकर माँ भगवती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अपार जन समूह कार्यकर्ताओं के साथ शहडोल नगर के न्यू गांधी चैक चैपाटी राजेंद्र टॉकीज अंबेडकर चैक पुराना बस स्टैंड जय स्तंभ चैक तक नगर का भ्रमण कर भारी जनसमूह गाजे बाजे के साथ के एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की अगुवाई में शहडोल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल के पश्चात तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों ने मीडिया से चर्चा की एवं भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाया।
भाजपा जयसिंहनगर विधानसभा मीडिया प्रभारी अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहडोल जिले की तीनों विधानसभाओं में महाजन संपर्क अभियान तेजी पर है जयसिंहनगर विधायक प्रत्याशी मनीषा सिंह ने लोगों के घर-घर जाकर आशीर्वाद मांग रहे हैं तो वही पांच बार से विधायक एवं जैतपुर विधायक प्रत्याशी जयसिंह मरावी ने भी क्षेत्र में पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात कर भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य गिना रहे हैं तो वहीं युवा व्यहारी विधायक प्रत्याशी शरद कोल ने भी लोगों के घर-घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं एवं क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में भी लोगों को अवगत कराकर संपर्क अभियान में तेजी
से जुड़ गए हैं।
वही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी 15 मंडल के अध्यक्ष एवं तीनों विधानसभाओं के वरिष्ठ नेता एवं ’येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता व अपार जनसमूह समर्थक मौजूद रहे।