स्पोर्ट्स न्यूज
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में डायरेक्ट एंट्री के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि विश्व कप 2023 में टीम अपने पिछले लगातार दो मुकाबले हार चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी बुधवार को पुणे में मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बीच ओवर में मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वापस गेंदबाजी के लिए नहीं आए, जोकि न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका की पारी के 27वें ओवर में मैट हेनरी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई। बोल्ट से बातचीत के बाद मैट हेनरी ने वापस जाने का फैसला किया। इस दौरान कप्तान टॉम लैथम और सैंटनर भी मौजूद थे। जिसके बीद जिम्मी नीशम ने उनका ओवर पूरा किया। तीन गेंद उन्होंने डाली।
मैदान से बाहर जाने से पहले मैट हेनरी ने 5.3 ओवर में 31 रन दिए थे लेकिन विकेट नहीं मिला था। उनके जाने से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी कमजोर हुई। क्योंकि आखिरी ओवरों में वह विकेट निकाल सकते थे और किफायती भी रहते। कप्तान लैथम को अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी, जिससे साउथ अफ्रीका को फायदा पहुंचेगा। क्योंकि करीब 4.3 ओवर लैथम को किसी दूसरे गेंदबाज से निकलवाने पड़ेंगे, जो भारी पड़ सकते हैं और अगर साउथ अफ्रीका बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होती है, तो उनके पास अच्छे गेंदबाज हैं, जो 300 प्लस स्कोर को डिफेंड कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका अगर मैच जीतने में कामयाब होती है, तो इससे पाकिस्तान को फायदा होगा। क्योंकि न्यूजीलैंड के इस हार के साथ 8 अंक रह जाएंगे और इससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ेगी। पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है अगर न्यूजीलैंड ये मैच भी हारती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी।