स्वतंत्र समय, सागर
केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भागवत गीता के एक श्लोक को कहते हुए बताया कि कौन कहां खड़ा है, यह आपको तय करना है कि आप राम मंदिर बनाने वालों के साथ खड़े हैं या राम मंदिर के खिलाफ बात करने वालों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल ओबीसी आरक्षण को लेकर बातें ही करती रही, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक ओबीसी आरक्षण को लागू कर दिया है। देश के प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ही है कि उन्होंने माता बहनों और गरीबों के खाते खोल दिए। केन्द्रीय मंत्री श्री यादव बुधवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जनसभा में उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल और जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल उम्मीदवार बनाती है, जबकि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। भाजपा विचार के लिए काम करती है और भाजपा का विचार और लक्ष्य विकास है। हम आश्वासन देने वाले लोग नहीं बल्कि हम काम करने वाले लोग हैं, विकास करने वाले लोग है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास किया है। भारत में भाजपा गरीब कल्याण का संकल्प लेकर काम कर रही है। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस के समय चुनिंदा लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी मिलता था। हमारा लक्ष्य की 2024 तक 100 प्रतिशत लोगों के घर पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस बार हम तीन दीपावली मनाएंगे। पहली 12 नवंबर को, दूसरी कमल का फूल खिलाकर, गोविंद सिंह को जिताकर और तीसरी दीपावली तब मनाएंगे जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा का यह चुनाव मैं नहीं आप सब लोग लड़ रहे हैं। आपका आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा है इसके लिए मैं आप सबका ऋणी हूं। आप सभी इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं रखी। मान, सम्मान, विकास और काम सुरखी विधानसभा में भरपूर किया है। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य सुरखी विधानसभा को सबसे समृद्ध विधानसभा बनाना है। इस दौरान अशोक चौधरी, रामकुमार यादव, रामगोपाल सिंह, रामकुमार पप्पू तिवारी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रूपेश यादव, दीपक जैन, गोविंद सिंह पटेल, अर्जुन पटेल, सुरेंद्र रघुवंशी, जाहिर लोधी, मुलायम चौधरी, धन सिंह लोधी,सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।