स्वतंत्र समय, धरमपूरी/धामनोद
विधानसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी के अंतर्गत नाम निर्देशन फार्म वापस लेने के अंतिम दिवस रिटर्निंग आफिसर शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर व सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव के समक्ष निर्धारित समय तक दो प्रत्याक्षियों द्वारा अपना फार्म वापस लिया। इस प्रकार विधिमान्य 7 फार्मों में से 2 फार्म वापस हो जाने से अब विधानसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी के लिए 5 उम्मीदवार चुनाव समर में शेष रह गए है,पश्चात रिटर्निंग आफीसर शर्मा ने वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार जोधटा तथा अन्य मास्टर ट्रेनर के सहयोग से विधानसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी के लिए चुनावी समर में रहे उम्मीदवारों को चिन्ह आवंटित किए ,दो उम्मीदवारों द्वारा एक ही चुनाव चिन्ह की मांग करने पर चिट्ठी डालकर चिन्ह आवंटित किया इसमें राजुबाई चौहान को गैस टंकी आवंटित हुई। द्वितीय पसंद हीरा श्रीराम डावर को आवंटित किया गया और तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार संतोष कटारे को चारपाई आवंटित की गई। वहीं राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों को उनकी पार्टी के चिन्ह आवंटित हुए। तत्पश्चात दोपहर 4 बजे चुनाव समर के लिए शेष रहे उम्मीदवारों की प्रेक्षक डा एम आर रवि (आय ए एस)की उपस्तिथि में आजीविका भवन में बैठक का आयोजन कर निर्वाचन आयोग के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित दिशा निर्देशों का वाचन कर उन्हे समझाया गया, विधानसभा में 177 दिव्यांग व 80 प्लस मतदाताओं की वोटिंग 9,10 11 अक्टूबर को तय किए गए मतदान दल द्वारा उनके घर जाकर डाक मत पत्र से मतदान करवाया जावेगा तथा मतदान दलों व निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारीयो द्वारा निर्धारित सुविधाघरो में 12 डी फार्म भरकर मतदान 6,7 व 8 अक्टूबर को किया जावेगा साथ ही कोई कर्मचारी सुविधाघरों में मतदान करने से वंचित रह जाता है तो सहायक निर्वाचन अधिकारी शिवानी श्रीवास्तव के धरमपुरी स्थित कार्यालय में उनके समक्ष मतदान कर सकता है ज्ञात रहे धरमपुरी विधानसभा में 109842(एक लाख नौ हजार आठ सौ बयालीस) पुरुष ,109038(एक लाख नौ हजार अड़तीस)महिला तथा 07 (सात) थर्ड जेंडर कुल 218887(दो लाख अठारह हजार आठ सौ सत्यासी) मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे समस्त जानकारी मीडिया सेल नोडल अर्जुन गोरे,सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी सहायक मीडिया सेल शैलेंद्र दवे,संतोष केवड़ा,लोकेश यादव,दुर्गेश रावल द्वारा दी गई।