गोलू मंसूरी/सिराली-मध्य प्रदेश स्टेट साइबर द्वारा चलाए जा रहे साइबर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिराली द्वारा स्थानीय स्कूलों में साइबर सखी के तहत बालक बालिकाओं को सायबर सखी सायबर आवेयरनैश संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई
आज दिनांक 4 /01/ 2023 को सनशाइन पब्लिक स्कूल सिराली शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सिराली के छात्र छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी दी गई छात्र छात्राओं को फिशिंग हैकिंग अंजान वीडियो कॉल एवं पासवर्ड व ओटीपी शेयरिंग के संबंध में बताया गया एवं वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों से सतर्क रहने हेतु प्रेरित किया गया बालक बालिकाओं को साइबर सिक्योरिटी की जानकारी देकर अपने समाज परिवार व आसपास के लोगों को जागरूक करने हेतु संबोधित किया गया कार्यक्रम में उक्त सभी स्कूलों के प्राचार्य व स्टाफ उपस्थित थे पुलिस थाना सिराली से उप निरीक्षक प्रकाश सोलंकी आरक्षक 895 कल्पना रघुवंशी सुनील इवने 353 ललित गौर ने बालक बालिकाओं को साइबर सिक्योरिटी संबंधी विभिन्न जानकारियां प्रदान की