स्वतंत्र समय, आष्टा
विधानसभा आम निर्वाचन के लिए 2 नवंबर को नाम वापसी के अंतिम समय के दौरान 12 प्रत्याशियों में से 3 ने अपने नाम वापस लिए। आज दोपहर 3 बजे बाद शेष रहे 9 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने बताया कि गुरुवार 2 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय समाप्त होने के पहले शेष रहे 12 प्रत्याशियों में से 3 प्रत्याशियों मनोहर पंडितिया, देवकरण पहलवान एवं राजेश सोलंकी ने नाम वापस लिए ।वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा। विदित रहे कि जिले में 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य शुरू हो गया था। नाम वापसी के समय पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आवंटन रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आनंदसिंह राजावत द्वारा किया गया। श्री राजावत ने बताया 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 335 मतदान केन्द्रों पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 77 हजार 101 कुल मतदाता मतदान करेंगे।जिसमें 1 लाख 43 हजार 138 पुरुष और 1 लाख 33 हजार 961 महिला मतदाता हैं। जबकि 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। अब 9 प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे।
ये हैं प्रत्याशियों के चुनाव चिंह
- कमल सिंह चौहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, हाथ
- गोपाल सिंह इंजीनियर भारतीय जनता पार्टी, कमल का फूल
- बद्रीलाल कटारिया बहुजन समाज पार्टी, हाथी
- अजय परमार आजाद समाज पार्टी केतली
- अंबाराम मालवीय समाजवादी पार्टी, साईकिल
- कमल सिंह जांगड़ा राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी हीरा
- सौभालसिंह समता समाधान पार्टी , बिजली का खंबा
- नरेशचंद निर्दलीय, छड़ी
- संतोष कुमार दामडिय़ा निर्दलीय, बल्ला
निर्दलीय ने जो मांगा वह चिन्ह दिया
नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय प्रत्याशी को जो निर्दलीय या उनके चुनाव चिन्ह अगर कोई पार्टी से है और आवंटित नहीं है तो उन्हें अपने पसंद के तीन चुनाव चिन्ह मांगें थे जिसमें से एक चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाता है। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आनंद सिंह राजावत के अनुसार राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के अलावा अन्य को जो उन्होंने पहला चुनाव चिन्ह उल्लेखित किया था ,वही आवंटित किया गया है।