स्वतंत्र समय, भोपाल
सरकारी नौकरी से छोडक़र राजनीति में कदम रखने वालीं पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को कांग्रेस ने प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी है। अब बांगरे कई सीटों पर कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। उनको यह जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर दी गई है। पार्टी के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की सदस्यता ले चुकीं निशा बांगरे बैतूल के आमला विधानसभा से चुनाव लडऩे की इच्छुक थीं। कांग्रेस उन्हें टिकट देने तैयार थी, इसलिए प्रत्याशी की घोषणा काफी दिन रोककर रखी गई, लेकिन जब सरकार ने उनका त्यागपत्र लंबे समय तक स्वीकार नहीं किया तो फिर मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। अब पार्टी उनका उपयोग बैतूल के साथ-साथ छिंदवाड़ा सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में करेगी। बता दें कि बांगरे से पहले सोहागपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे सतपाल पलिया को भी कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया। इसी तरह अन्य नेताओं को भी संगठन में जिम्मेदारी दी जा रही हैं।