स्वतंत्र समय, नर्मदापुरम
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के 15 माह का समय छोड़ दें तो पिछले 18 वर्षो से यहां भाजपा की सरकार है। भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते मध्यप्रदेश की स्थिति बदहाल हो गया है। देश की विभिन्न एजेंसियों की मध्यप्रदेश के बारे में जो रिपोर्ट हैं वह इस प्रकार है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मामलों में देश के चार सबसे गरीब राज्यों में से एक है। वैश्विक गरीबी सूचकांक में मध्यप्रदेश, देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक है। यह बात शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में पत्रकारवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र की संसदीय समिति के मुताबिक मध्यप्रदेश में किसानों की आय 2015 में 9740 रू. प्रतिमाह थी जो अब घटकर 8339 रु. प्रतिगाह हो गई है। मध्यप्रदेश के कृषि कल्याण विभाग ने कृषि के विकास का 61 प्रतिशत पैसा खर्च ही नहीं किया। सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन एकोनानिक्स के अनुसार मध्यप्रदेश में पिछले पांच सालों में 2.1 करोड़ रोजगार घंटे हैं। श्री पचौरी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। अनुसूचित जाति एवं अनूसुचित जनजाति पर अत्याचार के मामलों में मध्यप्रदेश, देश में नंबर 1 पर हैं। महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में प्रवेश, देश में नंबर पर हैं। बच्चों पर अत्याचार एवं अपहरण के मामलों मध्यप्रदेश, देश में नंबर 1 पर हैं।