9 करोड़ किसानों का इंतजार जल्द होगा समाप्त! इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, खाते में आएंगे 2 हजार रूपए,इस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15 Installment : देशभर के करोड़ों किसानों के लिए महत्वकांक्षी योजना अथवा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत न जाने कितने ही करोड़ हितग्राही कृषक इस महत्वपूर्ण स्कीम जा लाभ उठा रहे हैं। वहीं अभी हाल ही में उनके लिए एक खुशखबरी जारी कर दी गई हैं। जिसमें बताया गया हैं कि कृषकों की आगामी इंस्टॉलमेंट का इंतजार अब कुछ ही समय में समाप्त होने वाला है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुरूप, शासन ने इसका बंदोबस्त भी जोरों शोरों पर प्रारंभ कर दिया है।

वहीं दीपावली के पूर्व या फिर नवंबर आखिरी तक 15वीं इंस्टालमेंट को डाला जा सकता है और कृषकों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए डाले जा सकते है। 15वीं इंस्टॉलमेंट का फायदा केवल उन्हीं कृषकों को मिलेगा जिन्होंने eKYC, भू वेरिफिकेशन और अपने आधार कार्ड को लिंक करवा कर रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस को पूर्ण कर लिया है, क्योंकि विगत समय जिन कृषकों ने eKYC नहीं करवाया था, उन्हें 14वीं इंस्टॉलमेंट प्राप्त नहीं हुई थी।

नवंबर में इंस्टॉलमेंट जारी होने की आशंका प्रबल

हालांकि, PM किसान स्कीम सेंट्रल गवर्नमेंट की एक बड़ी पहल हैं जिसके अंतर्गत करोड़ो कृषकों को वार्षिक रूप से 6,000 रुपए प्रत्येक 4 महीने में 3 इंस्टॉलमेंट में 2,000-2000 रुपए करके दी जाती है। अब तक मोदी शासन द्वारा कृषकों को 14 इंस्टॉलमेंट डाली जा चुकी है और अब नंवबर में 15वीं इंस्टॉलमेंट लागू होना बाकी है। वहीं इस स्कीम के नियम मुताबिक, पहली इंस्टॉलमेंट अप्रैल-जुलाई , दूसरी अगस्त से नवंबर और तीसरी इंस्टॉलमेंट दिसंबर से मार्च के मध्य दी जाती है। ऐसे में आशंका जताई गई है कि दीपावली से पूर्व या फिर नवंबर आखिरी तक 7.5 करोड़ से अधिक क्रषकों के अकाउंट में आगामी किस्त की रकम डाली जा सकती है।

ऐसे चेक करें सूची में अपना नाम

आगे आपको बता दें कि अपना नाम चेक करने के लिए सर्व प्रथम आपको PM किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां जाकर कृषक कॉर्नर पर प्रेस करें। इसके बाद आपको बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा। अब आपको PM किसान अकाउंट नंबर या पंजीकरण मोबाइल ऑप्शन का कोई ऑप्शन का सिलेक्शन करना होगा। वहीं जानकारी सही ढंग से भरने के बाद गेट डाटा के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा।

15 वीं इंस्टालमेंट के लिए 3 महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अनिवार्य

वहीं इस बता का विशेष ध्यान रखें कि 15वीं इंस्टालमेंट पाने के लिएe-KYC करवाना अनिवार्य है। वही भूमि वेरिफिकेशन और आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना भी बेहद जरुरी है। यदि आपने ये कार्य नहीं किए तो आपको अगली इंस्टालमेंट का लाभ नहीं मिल सकेगा। कोई दिक्कत या समस्या आने पर हितग्राहियों के लिए PM किसान स्कीम के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

कैसे करा सकते हैं ई-KYC-

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।

     

  • वेबसाइट की सीधी साइड e-KYC के विकल्प पर क्लिक करें।

     

  • अब आपका आधार नंबर इंटर करें।

     

  • इसके बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे एंटर करें।

     

  • इसके बाद ‘Submit’ पर प्रेस करें।

     

  • अब आपकी e-KYC पूर्ण हो जाएगी।