- सीएम शिवराज सिंह ने सभा स्थल ग्राम आमडीह को तहसील बनाने का किया वादा
- ब्यौहारी विधानसभा में दो नहीं 10 सीएम राइज स्कूल को खोलने का किया वादा
स्वतंत्र समय, शहडोल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सरकार नही परिवार चलाता हूँ सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अपनी बहनों का सगा भाई हूँ मैं बहनों के लिए कुछ करू मेरी हमेशा से चिंता रही है। मेरी बहनों को छोटी छोटी जरूरतों के लिए पैसे की तंगी बनी रहती थी इसलिए मैंने अपनी प्रदेश की बहनों के लिए लाडली बहाना योजना बनाई ताकि सरकारी कर्मचारी की तरह हर माह कुछ पैसे खाते में आते रहे। 1 करोड़ 32 लाख बहनों का मैं एकलौता भाई हूँ मेरी बहनों चिंता मत करो मैं 1250 को बढ़ाकर पैसे की व्यवस्था होते ही इसे धीरे धीरे बढाकर 3000 कर दूंगा। सीएम ने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य है कि मैं हर बहन को लखपति स्व सहायता समूह के माध्यम से बनाऊंगा। ताकि मेरी बहनों को आर्थिक स्वतंत्रता मिले। सिचाई की व्यवस्था के साथ 0 परसेंट पर ऋण की व्यवस्था भाजपा ने की है।
कमलनाथ का मॉडल भ्रष्टाचार का है
योजनाओं का बन्द करने का मॉडल है कमलनाथ मॉडल,सवा साल की सरकार में कमलनाथ में संबल योजना सहित मेरी कई जनहितकारी योजनाओ को बंद कर दिया था। मेरी बेटियों की शादी के पैसे नही दिए। अब मेरे गरीब साथी हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन करने जा रहे हैं। मेरा आगामी लक्ष्य है हर गरीब का पक्का मकान बनाना है। सीएम आवास योजना के द्वारा। प्रत्येक परिवार एक रोजगार देने का हर घर मे एक रोजगार दूंगा ताकि ताकि बाहर न जाना पड़े सीएम ने कहा कि सीएम ने कहा कांग्रेस ने एक बेईमानी की है बड़ी पढ़ाई मेडीकल की अंगेजी में कर दी थी अंग्रेजी के कारण हमारे बच्चे पीछे रह जाते है। इसलिए हमने एमपी में मेडीकल की पढ़ाई हिंदी में पढऩा शुरू कर दिया है। यह एक बड़ी सामाजिक क्रांति है। जनधन मेरिट लिस्ट औए एक एक अकेली सरकारी स्कूल की मेरिट लिस्ट बनाऊँगा ताकि मेडीकल में उन्हें दाखिला मिल सके। मेडकिल और इंजीनियरिंग की पूरी फीस मामा भरेगा। सीएम ने कहा इस सब कामो को करने के लिए मुझे आप सबका सहयोग चाहिए। यदि कांग्रेस आई तो फिर प्रदेश बर्बाद हो जाएगा।