स्वतंत्र समय, खिरकिया
कांग्रेस प्रत्याशी डा. आर के दोगने के समर्थन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने खिरकिया में 9 नुक्कड़ सभाओं से शहर में भाजपा और कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ जमकर गरजते हुए कहा कि मंत्री जी और उनके गुर्गों ने शांति के टापू को अराजकता का केंद्र बना दिया। आज हर वर्ग परेशान है। घोषणा वीर मंत्री ने कृषि मंत्री होने के बाद किसानों को ही सबसे ज्यादा छला है। आज किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए दलालों को पैसा देना पड़ रहा है। मूंग,चने की ट्राली बिना पैसे दिए नही तुलती है। मंत्रीजी नर्मदे हर जिंदगी भर कहते है और मां नर्मदा को छलनी करने के लिए अवैध उत्खनन करवाते हैं। आज यह शहर और खूबसूरत होता अगर यहां के मंत्री चाहते आज इतना बड़ा शहर मूलभूत सुविधाओं से महरूम है, ना कालेज है, ना ब्रिज ना अस्पताल में महिला चिकित्सक ना खेल मैदान है ना ट्रेजरी है छोटी छोटी सुविधाओ से महरूम यह शहर जुआं सट्टा गंजे अफीम और मादक पदार्थों से यूवाओ का भविष्य अंधकार मय होता जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश के नवनियुक्त महामंत्री राजेश पटेल गोयत ने कहा कि मैं जाट बाहुल्य क्षेत्र का निवासी हूं और मंत्री जी की तानाशाही के बारे में बताने यहां आया हूं, कि कृषि मंत्री की खुद को विधानसभा में किसानों को लुटा जा रहा है पूरा जिला इनकी गुंडागर्दी से परेशान है व्यापारी परेशान है खुले आम दलाली चल रही है, किसी भी ऑफिस में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम जनपद अध्यक्ष रानू पटेल पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष यशोदा पाटिल बद्री पटेल सूरज सिंह राजपूत राकेश पराशर असलम पठान मुन्ना बयवार ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम कोठारी भागीरथ खरबडिया श्याम सिंह राजपूत कमल बघेल देवेंद्र चंद्रवंशी मांगीलाल पवार संजय सिंह चौहान संजय मिश्रा दुर्गा दास पाटिल रामनिवास पटेल मनीष राय मो. इस्माइल विष्णु मोरी मुन्ना पाराशर लालता पटेल गुड्डू खरबडिय़ा रमेश गुर्जर सुगनचंद भंडारी मयूर जैन असलम पठान रिंकू पगारे सावन शर्मा मनजीत बघेल लोकेश जायसवाल गोल्डी कुशवाह प्रदीप ठाकुर बलदार खान इमरान खान बंटी वर्मा भूपेंद्र राजपूत आनंद माझी सोहेल खान हार्दिक जायसवाल नरेंद्र आठनेर सोना शर्मा रूपाली ठाकुर वंदना जैन नमिता पिपर्डे विजेश मुकाती जगदीश धार्मिक रामलाल विश्नोई प्रशांत गोर बबलू पंडित महेश भेसारे अनिल मालाकार उपस्थित थे। संचालन आकाश चंद्रवंशी ने किया।