संजय गुप्ता/जबलपुर – रेलवे सुरक्षा बल जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे, आरपीएफ द्वारा जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने हेतु चौबीस घंटे सतत् ड्यूटी की जा रही है। इसी श्रृंखला में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सराहनीय कार्य करते हुए “ऑपरेशन आहट” अभियान के तहत बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया ।
“ऑपरेशन आहट” के तहत शनिवार 4 फरवरी 2023 को रेल सुरक्षा बल पोस्ट कटनी के उप निरीक्षक सुरभि ठाकुर, आवाज जन कल्याण संस्था (चाइल्ड लाइन) की सदस्य श्रीमती कल्पना द्विवेदी, श्री नितिन एवं जीआरपी कटनी और अन्य कटनी स्टॉफ के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन कटनी के सर्कुलेटिंग एरिया मे “बचपन बचाओ पतंग उड़ाओ” एवं ऑपरेशन आहट अभियान चलाकर आने-जाने वाली गाड़ियों तथा स्टेशन के यात्रियों को उक्त जागरूकता अभियान के संबंध मे समझाईश दी गयी कि यात्रा के दौरान, कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो या गुम हो गया हो, किसी बच्चे का शोषण हो रहा हो या पिट रहा हो या अन्य किसी प्रकार ग्रसित हो तो इस प्रकार के बच्चों की जानकारी आरपीएफ व चाईल्ड लाईन के हेल्प लाईन नं. 1098 पर भी सूचित किया जाये। जिससे उक्त बच्चे का रेस्क्यू किया जा सके। रेल सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। पमरे रेल सुरक्षा बल द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार अभियान जारी रखा जायेगा।