सोमत कुशवाह/बैरसिया-कुशवाह समाज छतरपुर द्वारा 68 वाॅ कुशवाहा समाज सम्मेलन महोत्सव खजुराहो में आयोजित किया गया। जिसमें प्रांतीय कुशवाह समाज मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुशवाह विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए, योगेश कुशवाह ने कहा हमारी समाज की जनसंख्या मध्यप्रदेश में लगभग 80 लाख है। और मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा में से 80से लेकर 90 विधानसभा सीटों पर कुशवाह समाज बाहुल्य और निर्णायक भूमिका में है।
उन्होंने कहा, कि आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जो भी पार्टी मध्य प्रदेश में कुशवाह समाज को संख्या के अनुपात में टिकट देने का काम करेगी, कुशवाहा समाज उसी पार्टी को वोट करें। उन्होंने कहा कि कुशवाह समाज को आश्वासन देकर पार्टियां वोट तो ले लेती हैं। लेकिन संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी नहीं देती है। साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में इन दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियों ने, आज तक किसी भी कुशवाहा को ना तो राज्यसभा भेजा,और ना ही लोकसभा चुनाव मैं आजतक कुशवाह समाज को टिकट दिया।अंत में उन्होंने कहा कि हमें इन सब बातों को ध्यान में रखकर आगामी विधानसभा, लोकसभा चुनाव में पार्टियों को वोट करना है, ताकि पार्टियां हमारे वोट का उपयोग ना कर सकें।