स्वतंत्र समय, सागर
सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में गुरुवार को बिलहरा के पुलिस ग्राउंड पर भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी आने वाली थीं लेकिन स्वास्थ्य कारणों के वे चलते नहीं आ पाई। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोंविंद सिंह को फोन करके जनता से क्षमा मांगी और उपस्थित जनसमूह को फोन पर ही संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत और मुझमें सिर्फ इतना अंतर है कि हम एक मां की कोख से पैदा बस नहीं हुए हैं लेकिन वह हमारे अभिन्न अंग हैं। गोविंद मेरा भाई है, जो आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने जन साधारण से भाजपा को जिताने की अपील की।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में बनी है पूरे विश्व में भारत की अलग ही पहचान उभरकर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार में आज कोई भी हमारे देश को आंखें नहीं दिखा सकता। यह नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार है। जिसने मप्र को बीमारू राज्य से बेमिशाल राज्य बना दिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विकास के लिए प्रदेश में ही नहीं केंद्र में हम लोगों को परेशान करते रहते हैं। जनता के लिए उनका यह समर्पण ही है जो आपके लिए मुझसे कई दफा सुरखी विधानसभा क्षेत्र को रेल लाइन से जोडऩे की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यह सुरखी की जनता से वादा है कि गोविंद सिंह राजपूत को विजयी बनाएं तो मैं गोविंद सिंह राजपूत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ले जाकर सुरखी के लिए रेलवे लाइन से जोडऩे की स्वयं बात करूंगा और जल्द ही आपकी सुरखी विधानसभा क्षेत्र रेलवे लाइन से जुडक़र विकास के नए आयामों को स्थापित करेगा।
भाजपा सरकार की बनाई सडक़ों पर चलते हैं कांग्रेसी
मंत्री गोपाल भार्गव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्य पूरे प्रदेश में दिख रहे हैं। ये कांग्रेसी हमारी बनाई हुई सडक़ों पर चलकर हमारे लिए ही कोसते हैं। जबकि वह भूल जाते हैं कि कांग्रेस की सरकार में न तो बिजली थी। सडक़, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जनता को संघर्ष करना पड़ता था। भाजपा की सरकार ने हर गांव की तस्वीर बदल दी है। आज गांव-गांव में पक्की सीमेंटेड सडक़ें, नल जल योजना से घर-घर पानी, बिजली, स्कूलें और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंत्री भार्गव ने कहा कि सुरखी की जनता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आपके लिए बहुमत के साथ विजयी बनाना है। ताकि विकास का यह पहिया और तेजी से साथ चले और सुरखी विधानसभा प्रदेश में सबसे विकसित विधानसभा बन सके।
कांग्रेस झूठे वादे करके सत्ता में आना चाहती है: गोविंद सिंह
सुरखी से भाजपा प्रत्याशी व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज हमारे बीच स्वास्थ्य कारणों के चलते दीदी उमा भारती नहीं आ पाईं लेकिन उन्होंने फोन पर ही मुझे आशीर्वाद देते हुए आप सभी का अभिवादन करते हुए आभार जताया है। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कहा कि किसी समय बिलहरा में जल संकट हुआ करता था लेकिन अब यहां घर घर टोंटी से पानी पहुंच रहा है। हमारी माताओं बहनों को कुएं पर पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा। कांग्रेस केवल झूठ बोलकर सत्ता को पाना चाहती है, वो आपकी भावनाओं को नहीं समझती, केवल वोटर के तौर पर आपको उपयोग करना जानती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह हैं जिसका मूल सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया: है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश वेयर हाउस कॉर्पोरेशन चौयरमेन राहुल सिंह लोधी, लोधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल सिंह, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, उप्र के पूर्व मंत्री लाखन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।