स्वतंत्र समय, इंदौर
भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए कहा कि भाजपा अनैतिक और गैरकानूनी तौर तरीकों का इस्तेमाल कर मप्र में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।
हरदीप सिंह डंग सहित अन्य भाजपा के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए कहीं बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कहीं अपने चुनाव खर्च का उचित ब्यौरा चुनाव आयोग को प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की भाजपा की हर अनैतिक गतिविधियों पर पैनी नजर है। पार्टी अपने विधि विशेषज्ञों के माध्यम से लगातार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कर रही है। गुरुवार को पार्टी के विधि विभाग ने कई भाजपा प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की है।
कांग्रेस पार्टी ने मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री हरदीप सिंह डंग के खिलाफ चुनाव आयोग में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। इस शिकायत में साक्ष्य के साथ आयोग के संज्ञान में लाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी हरदीप डंग ने अपने चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल किया है। जिसकी तस्वीर और वीडियो डंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला है। 4 जनवरी 2017 को चुनाव आयोग ने पत्र जारी कर बच्चों के चुनाव प्रचार में शामिल करवाने पर रोक लगा दी थी। इस प्रकार यह आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का सीधा मामला बनता है।
पाठक ने 23 लाख खर्च कर बनवाए वीडियो की नहीं दी सही जानकारी
कांग्रेस ने कटनी जिले की विजय राघवगढ़ विधानसभा क्रमांक 92 से भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक की शिकायत की है कि उन्होंने अपने चुनाव खर्च का सही ब्यौरा चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है। भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक ने फेसबुक अकाउंट पर प्रोफेशनल तौर पर तैयार हाई डेफिनेशन क्वालिटी के 26 वीडियो आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव प्रचार की दृष्टि से पोस्ट किए हैं जिनकी अनुमानित लागत 2325000 रुपए है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि यह राशि भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के चुनाव खर्च में जोड़ा जाए।
राकेश गिरी के चुनाव खर्च में जोड़े और दो लाख रुपए
रुपये कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि टीकमगढ़ विधानसभा सीट नंबर 43 से भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी अपने चुनाव खर्च का सही ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया है। कांग्रेस ने शिकायत की है कि राकेश गिरी ने 8 नवंबर 2023 को 7.28 बजे अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक हाई डेफिनेशन वीडियो प्रस्तुत किया है जो प्रोफेशनल तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें स्क्रिप्ट राइटर, नॉरेटर कैमरामैन, ड्रोन कैमरा ऑपरेटर, वीडियो ऑपरेटर और साउंड रिकॉर्डिस्ट की सेवाएं भी ली गई है। इस वीडियो की निर्माण लागत लगभग 1 लाख रुपए बनती है जिसका ब्यौरा भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी ने प्रस्तुत नहीं किया है। राकेश गिरी ने एक अन्य वीडियो 6 नवंबर 2023 को दोपहर 1.17 बजे अपने सोशल मीडिया पर प्रस्तुत किया है। यह वीडियो भी प्रोफेशनल तरीके से तैयार किया गया है, इसकी भी लागत 100000 रुपए अनुमानित है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से यह मांग की है की यह दोनों वीडियो के 200000 लाख रुपए भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी के चुनाव खर्च में शामिल किए जाएं।
गोयल ने भी छुपाया चुनाव खर्च का ब्यौरा
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग में उज्जैन जिले की तराना विधानसभा क्रमांक 214 से भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल के संबंध में भी शिकायत की है कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव खर्च के संबंध में सही ब्यौरा प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल ने 9 नवंबर को 1.08 पर अपने फेसबुक अकाउंट पर रियल के रूप में एक वीडियो पोस्ट किया है। यह हाई डेफिनेशन वीडियो प्रोफेशनल तौर पर निर्मित करवाया गया है, जिसमें प्रोफेशनल कैमरामैन ड्रोन कैमरा ऑपरेटर वीडियो ऑपरेटर साउंड रिकॉर्डिस्ट आदि की सेवाएं दी गई है इस वीडियो की अनुमानित निर्माण लागत 100000 रुपए है। ऐसा ही एक अन्य वीडियो 6 नवंबर 2023 को 1.01 बजे भाजपा प्रत्याशी ताराचंद गोयल ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसकी अनुमानित लागत 100000 रुपए है। पार्टी की चुनाव आयोग से मांग है कि गोयल के चुनाव खर्च में भी 200000 रुपए जोड़ेे जाएं।