भाजपा पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहती है : निर्मला

स्वतंत्र समय, इंदौर
देश और जनता के हित में भाजपा हमेशा पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे के लाने में पक्ष में है। इससे पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा। हालांकि कांग्रेस से सवाल पूछा जाना चाहिए कि कांग्रेस शासित प्रदेशों के सीएम व
प्रियंका गांधी कभी इस मुद्दे को जीएसटी काउंसिल में नहीं उठाते। प्रियंका तो बस लेक्चर देना जानती हैं। इंदौर के अभय प्रशाल में मीडिया से बातचीत करने के साथ भी भाजपा का घोषणा-पत्र जारी करने आईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महंगाई कुछ और कम की जा सकती है। हालांकि यह कहना गलत है कि बहुत महंगाई है, इतनी महंगाई है।

उत्पादन में कमी की वजह से महंगा हुआ प्याज

सीतारमण ने कहा कि टमाटर और प्याज की फसल कुछ जगह खराब हुई और कुछ जगह इनकी पैदावार कम हुई। इससे आवक घटी और रेट बढ़ गए। उन्होंने कहा कि टमाटर और प्याज के महंगे होने के पीछे महंगाई कारण नहीं है, उत्पादन में कमी की वजह से यह महंगे हुए हैं। निर्मला ने कहा कि राजस्थान में दलित महिला के साथ हुआ, वैसी खबरें देखने-पढऩे में भी डर लगता है। राजस्थान पर प्रियंका गांधी क्यों कुछ नहीं बोलती, दूसरी जगह लेक्चर देती हैं।