प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झाबुआ में विशाल आम सभा को करेंगे संबेाधित

झाबुआ, दौलत भावसार

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार तेजी पकड़ता जा रहा है जिले की 3 विधानसभाओ में प्रमुख टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच होती दिखाई दे रही है इन दोनो प्रमुख राजनैतिक दलों की जीत हार को तीनो विधानसभाओं में लड रहे निर्दलीय व बागी उम्मीदवार प्रभावित करते हुए नजर आ रहे है कौन से दल को ये कितना नुकसान पहुचाएगें यें तथ्य अभी समय के गर्भ में छुपा हुआ है?

मोदी की विशालसभा में तीन जिलों के लोग उपस्थित होंगे

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मप्र के चुनावी समर के दौरान 14 नवम्बर 2023 दोपहर 2 बजे झाबुआ मुख्यालय से थेाड़ी दूर स्थित हवाई पटटी सभा स्थल पर विशाल आम सभा केा संबोधित कर आदिवासी जनता का मार्गदर्शन कर भाजपा केा जिताने की अपील करेंगें। मोदी की सभा केा सफल बनाने हेतु संगठन स्तर पर व्यापक तैयारीया प्रांरभ हो गई है । उक्त सभा में झाबुआ जिले की तीन विधानसभा झाबुआ ,पेटलावद व थांदला , आलिराजपुर जिले की दो विधानसभा आलिराजपुर व जोबट,धार जिले की तीन विधानसभा के प्रत्याशी व उनके समर्थक उक्त सभा में शामिल होगें।

भाजपा और कांग्रेस के प्रचार में तेजी आई

झाबुआ जिले की तीन विधानसभा में दोनेा प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने चुनावी प्रचार में तेजी ला दी है दोनेा दलो के प्रमुख नेता अपने दलो के प्रत्याशियों को जिताने के लिए आम सभाओ का आयोजन कर भ्रमण करते हुए नजर आ रहे है। भाजपा की ओर से झाबुआ जिले के दौरे पर केंद्रिय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ,गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्र ंिसह पटेल, गुजरात के षिक्षा मंत्री कुबेरसिंह ंिडंडोर ,मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान सहित कई भाजपा नेता दौरा कर गए है तो दुसरी ओर कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जिले का भ्रमण कर चुके है। तो दोनेा दलों के प्रत्याशियों ने नगरों व बड़े कस्बों में अपने तुफानी जनसंपर्क अभियान चला रखा है।

बागियों द्वारा भीतरघात

दोनों प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के अंदर भीतर घातीयों का भी बोलबाला है वे भाजपा व कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ अपने अपने समर्थकों के साथ अंदर अंदर भीतर घात के माध्यम से सेंध लगाने के प्रयासेा में जुटे हुए है वे अपने प्रयासो में कितने सफल होते है ये समय बताएगा। इन बागियों के बारे में राजनैतिक गलियारो मे चर्चा है कि मुह में राम व बगल में छुरी लेकर चल रहे है?

प्रशासनिक हलचल

जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के 981 मतदान केंद्रो पर शांति पूर्ण मतदान कराने दलों की टीम गठित कर उन्हें तैयार कर दिया है। पुलिस प्रशासन भी तत्पर नजर आ रहा है। उन्होंने भी शांति व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था केा लेकर चाक चैंबंद कर दिया है तथा पुलिस द्वारा स्थान स्थान के साथ बॉर्डर क्षेत्रों में चेकिंग भी चालू कर दी है ।

और अंत में…

झाबुआ विधानसभा से भाजपा के बागी एवं भाजपा से निश्कासित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धनसिंग बारिया एवं उनके समर्थक भाजपा को कितना नुकसार पहुचाएंगे राजनैतिक समिक्षक इसके अंक गणित में लगे हुए है वही बारिया के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष समर्थक भी दबी या खुली जुवान से क्षेत्र में इसका समर्थन करते नजर आ रहे है वैसे बारिया का भाजपा से 3 4 बार अनुशासन समिती द्वारा निष्कासन किया जा चुका है फिर भी ये अपने राजनैतिक जीवन सबक नही ले रहे है यही हाल इनके समर्थकों का भी है साल भर पूर्व हुए नपा परिषद झाबुआ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर धनसिंग बारिया की पत्नी पार्शद बंसती बारिया द्वारा भाजपा के सिंबोल जीतनके बाद भी अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस से साज गाठ कर अपने आकाओं के इषारे पर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा था उसमें भी यह पराजित हो गई तब से बारिया परिवार के स्वर भाजपा के खिलाफ तेजी से चल रहे है जिसके परिणीती भाजपा के प्रत्याषी के खिलाफ बागी चुनाव लडऩे रूप में सामने आई है।? क्या इसी तर्ज पर कांग्रेस के जेवियर मेडा ने बगावत तो नही की फार्म खिच लिया परंतु उनके समर्थक व राजनैतिक गलियारो में समीक्षकों की चर्चा है कि जेवियर मेडा भी अपनी टिकट कटने का अपमान का बदला कांगे्रस प्रत्याशी से अंदरखाने विरोध कर जरूर लेंगें। जेवियर मेडा के बारे में जनचर्चा व राजनैतिक गलियारो में चर्चा है कि इन्होने अपना फार्म वापस लाखो करोड़ो रुपए लेकर किया । अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह बात की पुष्टि देने वाले व लेने वाले ही बता सकते है?