स्वतंत्र समय, आष्टा
विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को एक पर एक झटका लग रहा है ।आज से 3 दिन पहले खाती समाज के बड़े नेता सैकड़ो की संख्या में अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए थे ।और आज फिर भारतीय जनता पार्टी में विगत 25 वर्षों से कम कर रहे वर्तमान जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 8 के लखनसिंह ने भारतीय जनता पार्टी छोडक़र कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली है। लखन मालवीय ने यह सदस्यता कांग्रेस पार्टी के मुख्य चुनाव कार्यालय आष्टा में ली ।
इस मौके पर उनके साथ उनके सैकड़ो समर्थक शामिल रहे उन्हें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह सदस्यता दिलाई ।मालूम हो कि लखन गांव के सरपंच, एक बार जनपद सदस्य तथा वर्तमान में जिला पंचायत के सदस्य हैं ।यह भारतीय जनता पार्टी के शिवराज सिंह चौहान के भी करीबी माने जाते हैं ।क्योंकि जैसे ही यह जिला पंचायत का चुनाव जीते थे इन्हें सीधा मुख्यमंत्री जी ने सी एम हाउस बुला लिया था ।जिला पंचायत सदस्य ने आज कांग्रेस कार्यालय में अपने उद्बोधन में कहा कि मैं कमलनाथ जी के वचन पत्र से प्रभावित हुआ और कमल सिंह चौहान जैसे सादगी पूर्ण प्रत्याशी के लिए मेरे दिल ने उनके पक्ष में काम करने का निर्णय मन हुआ। और मैं कमल सिंह चौहान को जिताने में कोई कसर नहीं छोडूंगा मैं भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार तथा जनप्रतिनिधियों को एक भी राशि नहीं देने से नाराज हु।और मैं अब कभी भी भारतीय जनता पार्टी में मुडक़र नहीं जाऊंगा वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी का आज का दौरा खामखेड़ा जत्रा,रोल गांव, पिपलिया, जससुपुरा, बडख़ोला, नोमनिया, एवं मैना में रहा जहां पर भारी समर्थन कमल सिंह चौहान को मिल रहा है ।उनके साथ सभी मंडल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, पोलिंग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल रहे ।वही कल आष्टा में कमल सिंह चौहान साधन जन संपर्क रहेगा।इस जनसंपर्क में नगर के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता सेक्टर मंडलम पोलिंग बूथ के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।वह गांव-गांव से कार्यकर्ता आष्टा में पहुंचेंगे और जनसंपर्क में शामिल रहेंगे।