स्वतंत्र समय, भोपाल
विधानसभा चुनाव के दौरान राजगढ़ में चुनाव प्रचार के अजब-गजब रंग भी देखने को मिल रहे हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर के चुनावी रैली में वोटरों को रिझाने के लिए खुले वाहन पर महिला डांसरों ने जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, राजगढ़ में विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए उम्मीदवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राजगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर ने चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों को रिझाने के महिला डांसरों को बुलाया था। इस दौरान महिला डांसरों ने रैली में डीजे पर चल रहे बापू सिंह नाम के सांग पर जमकर ठुमके लगाए गए। साथ ही इस वाहन में बाहर से आए भजन गायक कलाकार भी बैठे थे। जो बीच बीच मे भजन गाकर वोटरों को रिझा रहे थे। इस रैली को देखने के लिए यह लोगों भारी भीड़ लग गई थी। जिसकी वजह से सडक़ पर जाम तक लग गया। इस रैली का वीडियो सोमवार को सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 11 नवंबर का है। जब कांग्रेस प्रत्याशी की बापू सिंह तंवर अपनी विधानसभा क्षेत्र के खाजला जोड़ पर रैली के साथ जनसंपर्क करने पहुंचे थे।