स्वतंत्र समय, भिण्ड
अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम कचनाव में कांगे्रस के दो कार्यकर्ताओं के साथ सहकारिता मंत्री बीजेपी प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया के समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बताया गया है कि घटना के दौरान मंत्री भदौरिया के बड़े भाई देवेन्द्र सिंह भदौरिया दद्दा भी मौजूद थे। इस घटना की शिकायत के बाद अटेर थाना पुलिस ने धीरज सिंह भदौरिया निवासी ग्राम अंगदपुरा एवं आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323, 427, 147, 148 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
फरियादी अनुराग यादव पुत्र लाखन सिंह यादव निवासी ग्राम नावली बंदावन थाना अटेर हाल ओझा नगर के सामने, अटेर रोड भिण्ड ने अटेर थाना पुलिस को बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात वह अंकित यादव निवासी पवनसुत कालोनी हुरावली ग्वालियर एवं राहुल शर्मा निवासी ओझा नगर अटेेर रोड भिण्ड के साथ अंकित की के्रटा गाड़ी क्र. एम.पी.07 सी.एल.0277 से अपने निजी काम से ग्राम शुक्लपुरा गए हुए थे। ग्राम शुक्लपुरा में हम लोग अपने दोस्तों के पास गए और वहां अटेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया के बड़े भाई देवेन्द्र दद्दा व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जन सम्पर्क कर रहे थे। वहां भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आकर हम लोगों से झगड़ा करने लगे। रोकने पर उन लोगों ने कार का डोर हैंडल तोड़ दिया। इसके बाद हम लोग वहां से राहुल की ससुराल कचनाव पहुंच गए। तभी पीछे से दो गाडिय़ों में भरकर कुछ लोग कचनाव आ गए। उनमें धीरज भदौरिया सहित आठ-नौ लोग थे। उस दौरान वहां देवेन्द्र सिंह भदौरिया दद्दा भी मौजूद थे। उन लोगों ने मेरी और अंकित की लात घूंसों एवं लाठी डंडों से मारपीट की, जिससे हम लोगों को काफी चोटें आईं। घटना को अंजाम देने के बाद वह सभी लोग वहां से भाग गए। फरियादी की शिकायत पर अटेर थाना पुलिस ने धीरज सिंह भदौरिया निवासी ग्राम अंगदपुरा एवं आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323, 427, 147, 148 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।