स्वतंत्र समय, मुरैना
विधानसभा वोटिंग का समय अब नजदीक है और 15 नवंबर की शाम चुनावी शोरगुल थम जाएगा। इससे पहले मंगलवार को मुरैना शहर में मुरैना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर के समर्थन में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विशाल रोड शो किया और कहा कि शिवराज की विदाई का समय आ गया है, वह अच्छे कलाकार हैं और इनको मुंबई भेजना है, जिससे प्रदेश का नाम रोशन करें। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना के अलावा दिमनी व मुरैना में भी सभा को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार की दोपहर 12 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे और वहां से खुले वाहन में रोड शो किया। रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे एमएस रोड पर यातायात प्रभावित हो गया। कमलनाथ का यह रोड शो एमएस रोड से सदर बाजार, हनुमान चौराहा, जैन मंदिर रोड, गोपीनाथ की पुलिया, पीपल वाली माता होते हुए भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचा, जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।
कमलनाथ ने संक्षिप्त भाषण में कहा कि यह विधानसभा का चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और आप जनता को मध्य प्रदेश की रक्षा करनी है, मुरैना की भी रक्षा करनी है। उन्होंने अपने 15 महीने की सरकार के कामकाज को बताया और कहा कि हमने अपनी नीति नियति से सरकार चलाई। उन्होंने कहा कि मैंने कौन सी गलती की जो 27 लाख किसानों का कर्ज मॉफ किया, 1000 गौशालाएं बनवाई। उन्होंने कहा कि पहले भी हमने 100 यूनिट बिजली फ्री दी थी और अब सरकार आएगी, तब भी 100 यूनिट फ्री, 200 यूनिट पर हाफ विल बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज चौपट मध्य प्रदेश, भ्रष्टाचार प्रदेश, घोटाला प्रदेश, आखिर शिवराज ने प्रदेश को दिया क्या है, महंगाई दी है, कोविड में मौत दी है, बेरोजगारी दी है और घर-घर में शराब दी है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है शिवराज को पूरी तरह विदाई देने का। शिवराज सिंह अच्छे कलाकार हैं, इनको मुंबई भेजेंगे और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने जनता से अपील की के दाएं, बाएं, ऊपर, नीचे नहीं देखना है और सच्चाई का साथ देना है तथा हमारे प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखना है, मुरैना की रक्षा कमलनाथ करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के रोड शो के वाहन में उनके साथ लोकसभा प्रभारी अनिल भारद्वाज मुरैना, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित, वर्तमान विधायक राकेश मावई, विधानसभा प्रत्याशी दिनेश गुर्जर, जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर, शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, सभापति राधा रमन दंडोतिया, प्रबल प्रताप सिंह मावई रिंकू, सुभाष सिंह सिकरवार सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
– फोटो फाइल- 14 मुरैना 01