स्वतंत्र समय, शिवपुरी
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीद्वार एवरन गुर्जर (कल्ली भैया) ने आज सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं के साथ खोड़ सेक्टर सहित एक दर्जन गांवों में जोरदार जनसंपर्क किया और अपने लिए वोट मांगे। श्री गुर्जर को गांव-गांव में मतदाताओं से भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है जिस कारण शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आने लगा है, क्योंकि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में बसपा के मूल वोटरों की संख्या 25 से 30 हजार है तो वहीं इस क्षेत्र के 60 गांवों में लगभग गुर्जर मतदाताओं की संख्या 20 से 21 हजार है। जिस कारण शिवपुरी सीट पर मुकाबला रोचक बना हुआ है।
बसपा प्रत्याशी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पड़ोरा, पुरेनी, शेरगढ़, गणेशखेड़ा, खुटैला, कोटा, पाली सहित खोड़ सेक्टर के गांवों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे। जहां उनका गांव-गांव में जोरदार स्वागत किया गया। कई स्थानों पर उन्हें फलों से तौला गया। एवरन गुर्जर ने घर-घर गांव अपने लिए वोट मांगे और जनता ने भी उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया। बसपा प्रत्याशी के समर्थन में बसपा कार्यकर्ताओं ने वोट तुम बहुजन पर देना गाने पर नृत्य कर वोट मांगे। वोट मांगने का यह अनोखा अंदाज काफी पसंद आया और उन्हें देखने और सुनने जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर प बसपा प्रत्याशी कल्लू गुर्जर ने उमड़े जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस बार आप शिवपुरी में परिवर्तन करके देखें, मैं आपकी कसौटी पर खरा उतरुंगा और शहर में व्याप्त समस्याओं को हल करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, रोजगार की दिशा में काम करने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात एक कर दूंगा। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान सडक़ों से गुजरने वाला हर वो शख्स संगीत मय रैली को देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहा था। जिसके लिए भारी जनसैलाब ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों पर उमड़ पड़ा।